NEET PG 2020 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन
मेडिकल में करियर बनाना छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प है। मेडिकल में करियर बनाने के लिए उम्मीदवार कई परीक्षाओं में भाग लेते हैं। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) NEET पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। NEET PG का आयोजन मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए किया जाता है। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है इसके लिए आवेदन।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
NEET PG 2020 के लिए 01 नवंबर, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2019 है। परीक्षा का आयोजन 05 जनवरी, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुल दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 को घोषित किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3,750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 2,750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
NEET PG 2020 के लिए आवेदन करने के लिए कुछ मानदंड निर्धारित किए गए हैं। उन मानदंडों को पूरा करने वाले ही इसके लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से MBBS की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार ने एक साल की इंटर्नशिप की हो या 31 मार्च, 2020 से पहले उनकी एक साल की इंटर्नशिप पूरी होने वाली हो।
कैसी होगी परीक्षा?
NEET PG 2020 में आपसे 300 मल्टीपल चॉइस टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सभी प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे। पूरे पेपर को तीन भागों में भाग ए, भाग बी और भाग सी में बांटा जाएगा। भाग ए में आपसे 50 प्रश्न, भाग बी में 100 प्रश्न और भाग सी में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आपको तीन घंटे तीस मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर NEET PG 2020 के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुल जाएगी। आपको अब New Registration पर क्लिक करना है। अब आपको मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना है। उसके बाद आपको आवेदन पत्र भरना है। आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी अच्छे से जांच लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें ब्रोशर
NEET PG 2020 की अधिक जानकारी प्राप्त करने और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। ब्रोशर के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।