12वीं आर्ट्स के बाद इन करियर विकल्पों को चुनकर करें मोटी कमाई
अगर आपने 12वीं आर्ट्स से किया है या कर रहे हैं और इस दुविधा में हैं कि 12वीं के बाद क्या करें, तो आपके लिए आज का ये लेख पढ़ना बहुत जरूरी है। आज के समय में भी कई लोगों का ऐसा मानना है कि आर्ट्स से 12वीं करने के बाद एक अच्छे भविष्य के लिए ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं। आइए जानें कि आपके पास कितने विकल्प हैं।
जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में बनाएं करियर
आज के दौर में जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की मांग ज़्यादा है, साथ ही छात्र भी इस कोर्स को करने के लिए इच्छुक होते हैं। जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन करके आप अखबार, टीवी, रेडियो, डिजिटल खबरें और अन्य विभाग में काम कर सकते हैं। उम्मीदवार तीन साल की स्नातक डिग्री जैसे बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BAJMC), बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (BMC) आदि कर सकते हैं। इसके लिए कई अच्छे कॉलेज हैं।
फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग और ज्वेलरी डिजाइनिंग भी है एक बेहतर विकल्प
ये अपने आप में बहुत अलग और शानदार कोर्सेज हैं। जिन्हें तरह-तरह के कपड़े बनाने, घर सजाने, ज्वेलरी डिजाइन करने में रुचि है, उनके लिए ये बहुत अच्छा है। लेकिन इसके लिए आपका क्रिएटिव होना जरूरी है। उम्मीदवार बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ डिजाइन, BA या B.Sc इन फैशन डिजाइन, इंटीरियर आर्किटेक्चर या ज्वेलरी डिजाइन जैसे कोर्स कर सकते हैं। शीर्ष संस्थानों में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, भारतीय रत्न और आभूषण संस्थान शामिल हैं।
ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कॉर्सेज
जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री, ब्रांड प्रोमोशन, फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ ही ये करियर भी है। अगर आप क्रिएटिव स्किल्स रखते हैं तो आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
फिजियोलॉजी, मानव मन और व्यवहार का विज्ञान
फिजियोलॉजी यानी कि मनोविज्ञान एक और दिलचस्प क्षेत्र है जो मानव मन के अध्ययन और मानव व्यवहार को प्रभावित करने वाले कार्यों से संबंधित है। इच्छुक छात्र विशेषज्ञता के साथ एप्लाइड/काउंसलिंग फिजियोलॉजी में BA का विकल्प चुन सकते हैं। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज, बेंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज और चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कॉलेजों में से एक हैं।
सोशियोलॉजी, मानव सामाजिक संबंधों का अध्ययन
सोशियोलॉजी यानी कि समाजशास्त्र, मानव समाज की संरचना, कार्यप्रणाली और विकास से संबंधित है। 12वीं के बाद सोशियोलॉजी में रुचि रखने वाले छात्र सामाजिक कार्य, सामाजिक अनुसंधान, सामाजिक जीवन, सामाजिक कारणों, मानवाधिकारों, आपदा विकास आदि में अपना करियर बना सकते हैं। सोशियोलॉजी में BA करने के लिए देश के टॉप कॉलेजों में चेन्नई का लोयोला कॉलेज, बेंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, मुंबई का केजे सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स और पुणे का फर्ग्यूसन कॉलेज है।
फाइन आर्ट में बनाएं अपना करियर
जिनके पास क्रिएटिविटी की कला है, वे फाइन आर्ट्स में भी करियर का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें एप्लाइड आर्ट, पेंटिंग, ड्राइंग, स्कल्पटिंग, विजुअल कम्युनिकेशन, संगीत, नृत्य, फोटोग्राफी आदि शामिल हैं। 12वीं के बाद छात्र बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) चुन सकते हैं। दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट, कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमन (कपूरथला), जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, लखनऊ विश्वविद्यालय, एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स (नोएडा), इस कोर्स के लिए कुछ अच्छे कॉलेजों में से एक हैं।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करके करें मोटी कमाई
अगर आप भी उन लोंगो में से हैं जिनको फोटो खींचने में मजा आता है तो आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में करियर बना सकते हैं। इस करियर में आप अच्छे-अच्छे जंगल भी देखेंगे। 12वीं के बाद आप इसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट आज के समय में नौकरी के लिए है एक अच्छा कोर्स
12वीं के बाद, छात्र इवेंट मैनेजमेंट के लिए भी जा सकते हैं। जिसमें लाइव इवेंट, प्रदर्शनियां, फैशन शो, पुरस्कार समारोह आदि की योजना बनाना शामिल है। कुछ अच्छे इवेंट मैनेजमेंट संस्थानों में नेशनल एकेडमी ऑफ इवेंट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट (अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, मुंबई) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (पुणे, मुंबई, अहमदाबाद) शामिल हैं, जो BBA (मेरिट आधारित) प्रादन करता है। बेंगलुरु की PES यूनिवर्सिटी PESSAT परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करती है।
ट्रैवल एंड टूरिज्म है एक दिलचस्प करियर विकल्प
ट्रैवल एंड टूरिज्म एक विशाल उद्योग है जो टूर ऑपरेशंस, ट्रैवल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट आदि से संबंधित है। इसमें सरकारी पर्यटन विभाग, ट्रैवल एजेंसियां, एयरलाइंस, होटल एवं इमिग्रेशन और अन्य चीजें शामिल हैं। अगर आपको घूमना अच्छा लगता है तो आप इसमें एक बेहतर करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग ट्रैवल, टूरिज्म में BA, B.Sc, BBA जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्स और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट या बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज या टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन के लिए जा सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट में बनाएं अपना करियर
आज के समय में छात्रों के लिए होटल मैनेजमेंट एक लोकप्रिय करियर विकल्प बन गया है। ये होटल में प्रबंधकीय जिम्मेदारियों और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से संबंधित है। जो लोग इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रबंधन, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी में BA या B.Sc का विकल्प चुन सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड न्यूट्रीशन/एप्लाइड न्यूट्रिशन कुछ बेहतरीन कार्यक्रम पेश करते हैं।