20 मई को होने वाली नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर की परीक्षा स्थगित
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) की दूसरी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने यह जानकारी दी है। NATA की दूसरी परीक्षा पहले 20 मई को होनी थी, लेकिन अब इसे 3 जून को आयोजित किया जाएगा। दूसरी परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 22 मई तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
NATA की दूसरी परीक्षा 3 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी। ये कंप्यूटर आधारित टेस्ट है, इसकी समय अवधि 3 घंटे हैं। टेस्ट में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 125 प्रश्न होंगे, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, सामान्य योग्यता से संबंधित होंगे। इस बार परीक्षा में ड्राइंग सेक्शन नहीं होगा।
NATA 2023 क्या है?
NATA भारत में शीर्ष क्रम के सरकारी और निजी आर्किटेक्चर कॉलेजों में 5 वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्टर प्रोगाम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 10वीं के साथ 3 साल का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार भी यह परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
3 बार आयोजित होती है परीक्षा
NATA का आयोजन साल में 3 बार होता है। NATA की पहली परीक्षा 21 अप्रैल को हुई थी, इसका परिणाम 30 अप्रैल तक आने की संभावना है। दूसरी परीक्षा 3 जून को होगी। इसके एडमिट कार्ड मई के आखिरी सप्ताह में आ जाएंगे। तीसरी परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जून तक आवेदन कर सकते हैं। 1 से अधिक चरणों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के सर्वश्रेष्ठ अंक पर विचार किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। यहां होम पेज पर 'NATA 2023 पंजीकरण' पर क्लिक करें। इसके बाद ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। 1 प्रयास के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिला उम्मीदवारों को 1,500 रुपये शुल्क देना होगा। विदेशी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 10,000 रुपये रखा गया है।