UPTET 2019: 16 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने किया आवेदन, जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 22 दिसंबर, 2019 को किया जा रहा है। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं। साल 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 16,34,249 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2019 थी। इसके साथ ही फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2019 थी। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
इतने उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्रयागराज मुख्यालय एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी की जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) को परीक्षा आयोजित करने का काम सौंपा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी सेकेटरी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया है कि प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए कुल 10,68,912 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं अपर प्राइमरी लेवल के लिए कुल 5,65,337 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
UPTET 2019 के लिए एडमिट कार्ड 12 दिसंबर, 2019 को जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी होंगे, जिन्होंने सही तरीके से आवेदन किया था। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
04 दिसंबर तक बन जाएंगे परीक्षा केंद्र
इसके साथ ही अनिल ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए स्कूलों के सभी जिला निरीक्षकों (DIOS) को 22 नवंबर, 2019 (शुक्रवार) कोजिले के अनुसार उम्मीदवारों की संख्या भेज दी गई है। बता दें कि परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण 02-04 दिसंबर, 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवारों को आवंटित किए गए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट DIOS द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश को भेजी जाएगी।
साल 2018 में इतने उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
UPTET 2018 का आयोजन 18 नवंबर, 2018 को किया गया था। जिसके लिए लगभग 22 लाख आवेदन हुए थे। जिनमें से 17.83 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। प्राइमरी लेवल की परीक्षा में 11,70,786 में से 11,01,645 उम्मीदवार शामिल हुए थे, वहीं अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा में 6,12,930 उम्मीदवारों में से 5,71,416 उम्मीदवार शामिल हुए थे। BTC और B.Ed करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा में पूछा जाएगा ये
पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा में 150 नंबर के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए आपको 150 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।