Indian Air Force Recruitment: AFCAT के लिए जारी हुई अधिसूचना, जानें कब से होंगे आवेदन
भारतीय वायुसेना में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और नॉन-तकनीकी) ब्रांच में SSC और फ्लाइंग ब्रांच और स्थायी आयोग (PC) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए जनवरी 2021 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। साथ ही NCC स्पेशल एंट्री स्कीम (फ़्लाइंग ब्रांच) के लिए PC/SSC के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती की अधिक जानकारी इस लेख से पढ़े।
इस तिथि से होंगे आवेदन
इस कोर्स में प्रवेश के लिए वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2019 का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2019 है। AFCAT के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच SSC के 60 पद, ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी के 105 और ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी नॉन-तकनीकी के 84 पदों पर भर्ती होगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस का भुगतान 30 दिसंबर, 2019 तक करना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन फईस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं। तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। किसी भी पद के लिए फिजिक्स और गणित से 12वीं करना अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवार की आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.indianairforce.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। आपको AFCAT के लिए आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन करने बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। आवेदन सबमिट करने से पहले आपको अपने द्वारा भरी हुई सभी जानकारी जांच लेना चाहिए।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
AFCAT 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।