Page Loader
कौन हैं अमित निरंजन, जिन्होंने 7 विषयों से UGC NET और 8 से पास की स्नातकोत्तर?
7 विषयों में परीक्षा पास करने वाले अमित (तस्वीरः ट्विटर@amit_niranjan)

कौन हैं अमित निरंजन, जिन्होंने 7 विषयों से UGC NET और 8 से पास की स्नातकोत्तर?

लेखन राशि
Aug 02, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र जानते हैं कि एक परीक्षा को पास करने में कितनी मुश्किलें आती हैं। लगातार कड़ी मेहनत के बाद ही किसी परीक्षा में सफलता मिलती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अमित निरंजन ने प्रतियोगी परीक्षा को पास करने का रिकॉर्ड बना रखा है। उन्होंने 1 या 2 बार नहीं, बल्कि 7 बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) पास की है। आइए अमित के बारे में जानते हैं।

7 विषय

इन विषयों से पास की UGC NET परीक्षा

अमित कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने सबसे पहले 2010 में कॉमर्स विषय से UGC NET JRF परीक्षा पास की थी। उसके बाद वो रुके नहीं और अलग-अलग विषयों से परीक्षा की तैयारी जारी रखी। ऐसे में उन्होंने 2011 में अर्थशास्त्र, 2012 में प्रबंधन, 2015 में शिक्षा, 2019 में राजनीति विज्ञान विषय से UGC NET की परीक्षा पास कर ली। इसी तरह 2020 में समाजशास्त्र और 2022 में प्रौढ़ शिक्षा विषय से परीक्षा में भी सफलता पाई।

स्नातकोत्तर

8 विषयों में ले चुके हैं स्नातकोत्तर डिग्री

अमित लगातार अलग-अलग विषयों से डिग्रियां हासिल कर रहे हैं। अब तक उन्होंने 8 विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री और 3 प्रोफेशनल विषयों में उपाधि प्राप्त की है। अमित ने MCom करने के साथ अर्थशास्त्र, शिक्षा, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान और दर्शनशास्त्र विषय में MA की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा HR एंड मार्केटिंग में MBA, BEd, LLB और कॉमर्स से MPhil किया है। MPhil और अर्थशास्त्र से MA में वो गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं।

जानकारी

दूसरी बार कर रहे हैं PhD

अमित ने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र में PhD भी पूरी कर ली है। वह अब छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से भारतीय अर्थशास्त्र में दूसरी PhD कर रहे हैं। अमित ने इससे पहले PhD के लिए एक साथ 5 विश्वविद्यालयों में क्वालीफाई किया था।

पद्मश्री

बना चुके हैं कई रिकॉर्ड, पद्मश्री के लिए भी हुए थे नामित

लगातार परीक्षाएं पास करने वाले अमित के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। 12 जनवरी, 2021 को उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और 2 फरवरी, 2022 को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। वह बच्चों को लगातार शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें मुफ्त में शिक्षा भी प्रदान करते हैं। इन उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अमित का नाम पद्मश्री के लिए भी नामित किया था।

लक्ष्य

RBI, SSC परीक्षा भी पास कर चुके हैं अमित, ये है लक्ष्य

अमित RBI, SSC की परीक्षाएं भी पास कर चुके हैं और वर्तमान में एक शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। अमित शिक्षा को लेकर बच्चों के दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि बच्चे पढ़ाई को बोझ न समझें और केवल नौकरी पाने के लिए अध्ययन न करें। सही दिशा में मेहनत करना अनिवार्य है। प्रतियोगी परीक्षा में बिना कोचिंग के सफलता कैसे मिल सकती है, इस पर वो काम कर रहे हैं।