DU के 3 नए BTech कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, आज जारी होगी मेरिट सूची
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) के 3 नए कोर्स शुरू किए हैं।
इन कोर्स में प्रवेश के लिए दाखिले की प्रक्रिया आज (2 अगस्त) से शुरू होगी।
विश्वविद्यालय प्रबंधन आज इन कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी करेगा।
इससे पहले DU ने 1 अगस्त को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी की थी।
आइए सीट आवंटन के बाद की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
सीट
3 से 5 अगस्त तक करनी होगी रिपोर्ट
सीट आंवटन सूची में चयनित अनारक्षित श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) उम्मीदवारों को 3 अगस्त से 5 अगस्त के बीच दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए प्रौद्योगिकी संकाय में रिपोर्ट करनी होगी।
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों को 7 अगस्त से 8 अगस्त, 2023 तक दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना होगा।
इसके बाद विभाग द्वारा प्रमाणपत्र और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
फीस
10 अगस्त तक करना होगा शुल्क भुगतान
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके लिए 10 अगस्त शाम 4.59 बजे तक का समय दिया गया है। अगर उम्मीदवार तय समय तक शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे तो उनका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।
जो उम्मीदवार अपग्रेडेशन का विकल्प चुनना चाहते हैं, वे 2 अगस्त से 12 अगस्त, 2023 के बीच ऐसा कर सकते हैं।
दूसरे चरण की आवंटन सूची 14 अगस्त को घोषित की जाएगी।
ऐसे
ऐसे देखें मेरिट सूची
मेरिट सूची देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां BTech एडमिशन टैब पर क्लिक करें और लॉग इन सेक्शन पर जाएं।
इसके बाद लॉग इन करके सीट आवंटन मेरिट सूची देखें। इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
दाखिले के लिए उम्मीदवारों को 10वीं-12वीं की मार्कशीट, जातिप्रमाण पत्र, JEE मेन का स्कोर कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी।
प्रवेश
360 सीटों में मिलेगा प्रवेश
DU ने पहली बार BTech कार्यक्रमों की पेशकश की है। ये BTech कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उपलब्ध कराए गए हैं।
प्रत्येक कार्यक्रम में 120 सीटें हैं। इस तरह कुल 360 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
इन सीटों के लिए कुल 17,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इन कार्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बनाया गया है। ऐसे में छात्रों के पास कई निकास विकल्प भी होंगे।