
ED ने गूगल और मेटा को भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार (19 जुलाई) को गूगल और मेटा को नोटिस भेजा है। जांच के सिलसिले में इन कंपनियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। ED ने इन पर ऐसे सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, जिनकी मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला लेनदेन और अन्य वित्तीय अपराधों के लिए जांच चल रही है। इन ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े विज्ञापनों और वेबसाइट्स को प्रमुखता देने का आरोप है।
प्रचार
कंपनियां कर रही ऐसी ऐप्स का प्रचार
ED के अधिकारियों का आरोप है कि इन तकनीकी कंपनियों ने प्रमुख विज्ञापन स्लॉट प्रदान किए। साथ ही इन ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफाॅर्म्स से जुड़ी वेबसाइट्स को अपने-अपने प्लेटफाॅर्म्स पर दृश्यता प्राप्त करने की अनुमति दी, जिससे इन अवैध गतिविधियों की व्यापक पहुंच में योगदान मिला। पिछले दिनों कार्रवाई के बाद एजेंसी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के विशाल नेटवर्क की बारीकी से जांच कर रही है, जिनमें से कई पर खेलों के माध्यम से अवैध जुए में लिप्त होने का संदेह है।
कार्रवाई
सट्टेबाजी के खिलाफ कसा शिकंजा
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना के कई बड़े सितारों के खिलाफ सट्टाबाजी ऐप्स मामले को लेकर केस दर्ज किया है, जिसमें विजय देवरकोंडा से लेकर राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज जैसे अभिनेता शामिल हैं। हैदराबाद में साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में 29 सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन सितारों का कनेक्शन कथित सट्टेबाजी आवेदन घोटाले से बताया जा रहा है। इसके अलावा पिछले दिनों ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी की गई।