
अहमदाबाद विमान हादसे की रिपोर्टिंग पर अमेरिकी परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने उठाए सवाल, दिया अहम बयान
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान AI-171 हादसे की मीडिया रिपोर्टिंग पर सवाल उठाए हैं। NTSB अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग केवल समय से पहले और अटकलों पर आधारित है। ऐसे हादसों की जांच में समय लगता है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्टों में हादसे के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है कि उसने जानबूझकर ईंधन स्विच बंद कर दिया था।
बयान
होमेंडी ने क्या दिया बयान?
होमेंडी ने एक्स पर लिखा, 'एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स समय से पहले और अटकलें लगाने वाली हैं। भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इतने बड़े पैमाने की जांच में समय लगता है। हम AAIB द्वारा गुरुवार को गई गई सार्वजनिक अपील का समर्थन करते हैं और उसकी जांच का भी समर्थन करते रहेंगे। सभी जांच संबंधी प्रश्न AAIB को संबोधित किए जाने चाहिए।'
अपील
AAIB ने क्या की है अपील?
AAIB ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी होने के बाद अहमदाबाद विमान हादसे पर गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए विदेशी मीडिया संस्थानों की आलोचना की है और उनसे जांच पूरी होने तक इंतजार करने की अपील की है। AAIB ने कहा है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान चुनिंदा और असत्यापित रिपोर्टिंग के जरिए समय से पहले ही निष्कर्ष निकाल रहे हैं। जांच जारी रहने तक ऐसी कार्रवाइयों को गैर-जिम्मेदाराना माना जाता है। ऐसे में इस तरह की रिपोर्टिंग से बचना चाहिए।
दोषी
कई मीडिया रिपोर्ट में हादसे के लिए पायलटों को दोषी ठहराया
AAIB की रिपोर्ट के बाद से कई विदेशी मीडिया संस्थानों ने हादसे के लिए पायलटों को दोषी ठहराया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में दावा है कि एक वरिष्ठ पायलट ने गलती से दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई। WSJ की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि कैप्टन ने ही ईंधन की आपूर्ति बंद की थी।
रिपोर्ट
AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
AAIB जांच दल द्वारा 12 जुलाई को जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया विमान के दोनों इंजन में ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी और संभवत: इसी वजह से ये हादसा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद थे, जिसके कुछ ही सेकंड बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच में विमान में कोई भी तकनीकी या रखरखाव संबंधी कोई भी समस्या नहीं मिली है।