UPSEE 2020 के लिए जारी हुई तिथि, जानें कब होगी परीक्षा
12वीं साइंस (केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित) से करने वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग एक लोकप्रिय परीक्षा है। उत्तर प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए उत्तर प्रेदश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के स्कोर के अनुसार एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके आधार पर छात्रों को बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) में प्रवेश दिया जाएगा। 2020 में होने वाली UPSEE की परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है। आइए जानें विवरण।
कब होगी परीक्षा?
एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) द्वारा आयोजित UPSEE की तिथियां जारी कर दी गई हैं। UPSEE 2020 का आयोजन 10 मई, 2020 को किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएँगे। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जनवरी, 2020 के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
कौन हो सकता है परीक्षा में शामिल?
उत्तर प्रदेश बोर्ड या अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार UPSEE 2020 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार के प्रत्येक विषय में 45 प्रतिशत नंबर होने जरुरी हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। ये परीक्षा एक कठिन स्तर की परीक्षा है, इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को एक सही तैयारी की स्ट्रेटजी बनानी होगी।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
इसमें कुल 11 पेपर शामिल हैं। पेपर 1, 2, 3 और पेपर 4 पेपर पेन आधारित हैं। वहीं पेपर 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10 और पेपर 11 कंप्यूटर आधारित हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। B.Tech/B.Tech (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग)/B.Tech (बायो टेक्नॉलॉजी)/B.Pharma के लिए परीक्षा पूरे 600 नंबर की होगी।
दिसंबर में होने वाली परीक्षाएं हुई स्थगित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AKTU ने नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन चलते दिसंबर में होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं 05-07, जनवरी 2020 तक आयोजित की जाएंगी।