Page Loader
GATE के लिए इन वेबसाइट्स से करें ऑनलाइन कोर्स और कोचिंग

GATE के लिए इन वेबसाइट्स से करें ऑनलाइन कोर्स और कोचिंग

Jul 23, 2019
03:40 pm

क्या है खबर?

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) इंजीनियरिंग से स्नातकों करने वालों के लिए सबसे अधिक कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं में से एक है। यह IITs और NITs जैसे प्रमुख संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। PSU भर्ती के लिए भी GATE स्कोर का उपयोग किया जाता है। सही तैयारी के बिना इस परीक्षा को पास करना आसान नहीं है। यहां कुछ वेबसाइटें बताईं हैं, जो GATE के लिए ऑनलाइन कोचिंग और पाठ्यक्रम प्रदान करती हैं।

#1

Kreatryx से करें तैयारी

Kreatryx, GATE कोचिंग के लिए सबसे लोकप्रिय संस्थानों में से एक है। दिल्ली स्थित संस्थान अपनी वेबसाइट पर GATE कोचिंग, तैयारी पाठ्यक्रम, टेस्ट श्रृंखला भी प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सहित विभिन्न ब्रांच के लिए GATE तैयारी के पाठ्यक्रम प्रदान करता है। फ्री में प्लान के अलावा ये 199 रुपये से 46,999 रुपये तक के कई प्लान प्रदान करता है।

#2

Exergic भी है एक लोकप्रिय पोर्टल

Exergic GATE तैयारी के लिए एक प्रमुख ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल है, जो उम्मीदवारों के लिए के लिए गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करता है। वेबसाइट कई पाठ्यक्रम, वीडियो पाठ्यक्रम, रिवीजन कार्यक्रम आदि प्रदान करती है। यह वर्तमान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए संसाधन प्रदान करती है। फ्री में संसाधनों के अलावा ये 599 रुपये से लेकर 30,999 रुपये तक के कार्यक्रमों और टेस्ट श्रृंखला भी देता है।

#3

GATEFORUM भी से कर सकते हैं अच्छे कोर्स

GATEFORUM देश में एक अच्छी कोचिंग संस्थान है, जो IES परीक्षा के अलावा GATE कोचिंग के लिए जाना जाती है। ये अपनी वेबसाइट पर, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न ब्रांच के लिए कई ऑनलाइन कार्यक्रम प्रदान करता है। आपको बता दें कि इसमें 1,000 रुपये से लेकर 32,000 रुपये तक के ऑनलाइन कार्यक्रम हैं।

#4

ICE GATE Institution एक और अच्छी वेबसाइट है

ICE GATE Institution देश में एक और अच्छी कोचिंग संस्थान है, जो GATE की तैयारी के लिए है। यह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए कई ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम भी प्रदान करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये 8,200 रुपये से 36,000 रुपेय तक वाले कार्यक्रम प्रदान करता है, जो कि काफी उपयोगी होते हैं।

जानकारी

GATE स्कूल अच्छे ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है

GATE School एक और अच्छी वेबसाइट है, जो GATE तैयारी के लिए ऑनलाइन रिसोर्सेज प्रदान करती है। इसमें सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित कई ब्रांच के पाठ्यक्रम हैं, जिनकी कीमत 8,000 रुपये है।