
बिहार STET परीक्षा 1 मार्च से शुरू, आखिरी 3 दिनों में ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की ओर से 1 मार्च से बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी, ये अत्याधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है, इसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग लेंगे।
अब परीक्षा में केवल 3 दिन का समय शेष है। कम समय में बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को उचित रणनीति का पालन करना चाहिए।
आइए जानते हैं उम्मीदवार अंतिम 3 दिनों में कैसे तैयारी कर सकते हैं।
#1
भाषा दक्षता में महारत हासिल करें
STET परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए भाषा कौशल बेहतर होना जरूरी है। ऐसे में व्याकरण, शब्दावली और समझ अभ्यास के साथ भाषा दक्षता में महारत हासिल करें।
आखिरी समय में कहानियां पढ़ें, इसके अलावा निबंध लेखन, पत्र रचना और अनुवाद से संबंधित सवाल हल करें।
इसके अलावा उम्मीदवार सामान्य ज्ञान और पर्यावरण विज्ञान पर भी ध्यान दें। प्रमुख महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, राष्ट्रीय पुरस्कार संबंधी जानकारियां याद करें।
#2
मजबूत गणितीय आधार बनाएं
गणित परीक्षा का महत्वपूर्ण अनुभाग है। ऐसे में मौलिक अवधारणाओं और नियमित अभ्यास के साथ गणित की नींव को मजबूत करें।
पाठ्यपुस्तकों और पिछले साल के प्रश्नपत्रों से अलग-अलग स्तर के सवालों को हल करें।
समय प्रबंधन मजबूत करते हुए समस्या समाधान कौशल को बढ़ाएं। पाठ्यक्रम के अंकगणित, बीजगणित और ज्यामिति अनुभाग पर ज्यादा ध्यान दें।
इनसे ज्यादा अंकों में सवाल पूछे जाते हैं। कुशल समस्या समाधान के लिए शॉर्टकर्ट सीखें और सभी सूत्रों का रिवीजन करें।
#3
नोट्स से रिवीजन करें
उम्मीदवार आखिरी समय में किताबों से रिवीजन करने की गलती न करें। केवल नोट्स की मदद से महत्वपूर्ण सिद्धांतों का रिवीजन करें।
उम्मीदवार परीक्षा वाले दिन के लिए भी बेहद संक्षिप्त नोट्स बना लें, इनमें केवल वे जानकारियां शामिल करें जो परीक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें आप बार-बार भूल रहे हैं।
आखिरी समय में ज्यादा मॉक टेस्ट हल करने से बचें। केवल टेस्ट समाधान के रिवीजन पर फोकस करें।
#4
कठिन अवधारणाओं पर विशेष ध्यान दें
विशिष्ट विषय से सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवार इन विषयों की कठिन और ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाली अवधारणाओं को अच्छी तरह याद करें।
प्रत्येक टॉपिक से जुड़े सिद्दांतों को गहराई से समझें और भूलने वाले तथ्यों का बार-बार रिवीजन करें।
विशिष्ट विषय की बेहतर समझ के लिए NCERT किताबों में दी गई अवधारणाओं का रिवीजन करें।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों के साथ अभ्यास करते हुए कमजोर क्षेत्रों में सुधार करें।
#5
शिक्षण कला और रीजनिंग संबंधी भागों पर दें ध्यान
परीक्षा में शिक्षण कला से 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार इस खंड के महत्वपूर्ण अनुभागों को कवर करें।
रीजनिंग से भी सवाल पूछे जाएंगे, इस खंड की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करें।
रीजनिंग में अच्छे अंक लाने के लिए नंबर सीरीज, लेटर सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग को अच्छे से समझें।
इसके अलावा डाटा पर्याप्तता, विश्लेषणात्मक तर्क, रक्त संबंध, दिशा, दर्पण स्थिति से संबंधित सवालों को भी हल करें।