Page Loader
CTET के लिए पंजीकरण करने का आखिरी मौका आज, इन दस्तावेजों के साथ तुरंत करें आवेदन
CTET पंजीकरण के लिए आखिरी मौका आज

CTET के लिए पंजीकरण करने का आखिरी मौका आज, इन दस्तावेजों के साथ तुरंत करें आवेदन

लेखन राशि
Nov 27, 2023
12:17 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन करने का आज (27 नवंबर) आखिरी मौका है। जो उम्मीदवार केंद्र द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं, वो आज रात 11:59 बजे से पहले पंजीकरण जरूर कर लें। इससे पहले पंजीकरण की आखिरी तारीख 23 नवंबर थी। अब दोबारा तारीख आगे बढाए जाने की संभावना कम है। ऐसे में उम्मीदवार बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र भर लें।

परीक्षा

कब होगी परीक्षा?

CTET परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को होगा। परीक्षा देशभर के लगभग 135 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, बंगाली, पंजाबी समेत 20 भाषाओं में आयोजित होगी। पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र लगभग 1 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए किए जाएंगे।

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां 'CTET 2024 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें। सामान्य और OBC वर्ग को 1 पेपर के लिए 1,000 और 2 पेपरों के लिए 1,200 रुपये शुल्क देना होगा। SC/ST और दिव्यांग वर्ग को 1 पेपर के लिए 500 और 2 पेपरों के लिए 600 रुपये देने होंगे।

दस्तावेज

पंजीकरण के लिए कौनसे दस्तावेज हैं जरूरी?

पंजीकरण के लिए कुछ दस्तावेज महत्वपूर्ण हैं। इनमें 10वीं, 12वीं की अंकसूची और अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र (अगर लागू हो), पासपोर्ट आकार की तस्वीर और उम्मीदवारों के हस्ताक्षर की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है। तस्वीर की स्कैन फाइल का आकार 10 से 100 केबी के बीच और हस्ताक्षर फाइल का आकार 3 से 30 केबी के बीच होना चाहिए। इसके अलावा पहचान पत्र का विवरण (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/राशन कार्ड) देना भी जरूरी है।

परीक्षा

1 साल में कितनी बार होती है परीक्षा?

CTET परीक्षा साल में 2 बार होती है। केंद्र द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और अन्य स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इस परीक्षा में पास होना जरूरी होता है। इस परीक्षा के तहत 2 पेपर होते हैं, कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए पेपर-1 होता है और कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर-2 देना होता है। कक्षा 1-8 को पढ़ाने के लिए दोनों पेपर पास करना जरूरी है।