Page Loader
CBSE ने छात्रों और अभिभावकों के लिए जारी किया फ्रॉड अलर्ट
CBSE ने छात्रों और अभिभावकों के लिए एक नकली वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया है।

CBSE ने छात्रों और अभिभावकों के लिए जारी किया फ्रॉड अलर्ट

Dec 26, 2022
05:00 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों और अभिभावकों के लिए एक नकली वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए CBSE ने कहा, "यह जनहित में सूचित किया जाता है कि वेबसाइट 'https:cbsegovt.com/' CBSE की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और धोखाधड़ी है।" ट्वीट में CBSE ने आगे कहा जनता को आगाह किया जाता है कि वे इस वेबसाइट पर बातचीत न करें और किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।

जानकारी

नकली वेबसाइट से कैसे हो रहा फ्रॉड?

CBSE ने कहा, "कुछ असामाजिक तत्वों ने CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in जैसी दिखने वाली एक नकली वेबसाइट बनाई है।" नकली वेबसाइट कक्षा 10वीं और 12वीं, 2023 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बनाने और डाउनलोड करने के लिए पैसे जमा करने का संदेश भेजकर बिना सोचे-समझे छात्रों, स्कूलों और अभिभावकों को धोखा दे रही है। CBSE ने कहा कि बोर्ड प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए किसी भी छात्र या माता-पिता से सीधे कोई शुल्क नहीं लेता है।