Page Loader
CBSE: 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन? जानें

CBSE: 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन? जानें

May 21, 2019
04:55 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 02 जुलाई, 2019 से 10वीं और 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए रेगुलर छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा और प्राइवेट छात्रों को ऑनलाइन आवेदन भरना होता है। बिना लेट फीस के कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा देश में 4,974 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आइए जानें पूरा विवरण।

आवेदन फीस

क्या है आवेदन शुल्क

रेगुलर छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा और स्कूल बदले में लिस्ट जमा करेंगे। भारत में रेगुलर छात्रों के लिए प्रति विषय 300 रुपये शुल्क है और विदेशों में 2,000 रुपये प्रति विषय शुल्क है। वहीं प्राइवेट छात्रों के लिए भारत में प्रति विषय 200 रुपये शुल्क और विदेशों में 1,000 रुपये प्रति विषय शुल्क है। अधूरी या गलत जानकारी वाले आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

लेट फीस

देर से आवेदन करने वालों को देनी होगी इतनी फीस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देर से आवेदन करने वालों के लिए आवेदन शुल्क अलग है। 23-29 मई, 2019 के बीच आवेदन करने वालों को 1,000 रुपये और 30 मई-5 जून, 2019 के बीच आवेदन करने वालों को 5,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। छात्र किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय जा सकते हैं।

जानकारी

CBSE के इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल

CBSE ने हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8002 या 011-22509257-58-59 भी प्रदान किया है। जहां छात्र किसी भी प्रश्न के लिए सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने 11 क्षेत्रीय कार्यालयों की एक लिस्ट भी प्रदान की है।

आवेदन प्रक्रिया

ऐसे करें आवेदन

कम्पार्टमेंट परीक्षा देने के इच्छुक प्राइवेट छात्रों को आवेदन करने के लिए CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा। अब Online Submission of forms by private candidates के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आ जाएगी। अपनी क्लास का चुनाव करें। अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और परीक्षा केंद्र नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जरुर जांच लें।

तीन प्रयास

CBSE देता है तीन प्रयास

CBSE छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा को पास करने के लिए तीन प्रयास प्रदान करता है। यदि कोई छात्र बोर्ड परीक्षा 2019 में किसी विषय में फेल हो जाता है, तो उसे जुलाई/अगस्त, 2019 में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद उसे मार्च/अप्रैल, 2020 तक और अंत में जुलाई/अगस्त, 2020 में भी मौका दिया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार सभी प्रयासों में असफल रहता है या उपस्तिथ नहीं होता है, तो उसे 'असफल' माना जाएगा।