क्या इस साल NTA कराएगी DU प्रवेश परीक्षा 2019? जानें
क्या है खबर?
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अंडरग्रैजुएट, मास्टर्स, M.Phil और Phd में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है।
DU ने 2019-20 सेशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा करवाने की दरख्वास्त की है।
NTA के एक सॉर्स के द्वारा पता चला है कि NTA पहले ही DU को प्रवेश परीक्षा के लिए उनके टर्म्स और कंडिशन भेजने के लिए कह चुकी है।
आइए जानें पूरी खबर।
मीटिंग
स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में रखा गया प्रस्ताव
दिल्ली यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाद दूसरी ऐसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी होगी, जो NTA का कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश टेस्ट करवाएगी।
2 मई, 2019 को DU की स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग हुई। जिसमें प्रस्ताव रखा गया था कि 2019-20 की प्रवेश परीक्षा के लिए NTA जैसे स्पेशलिस्ट ऑर्गनाइजेशन को प्रस्ताव देना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DU कुल नौं अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा कराता है।
विरोध
पिछले तीन साल से छात्र कर रहे विरोध
पिछले तीन साल से दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रैजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन करने के बारे में सोच रही है, लेकिन शिक्षक और छात्र इसके विरोध में हैं। जिस कारण ऐसा नहीं हो पा रहा था।
बता दें कि NTA एक सरकारी एजेंसी है और NTA, JNU की पहले ही प्रवेश परीक्षा करवा चुकी है। इसलिए इस बार इसको लेकर विरोध होने की उम्मीद कम ही है।
रजिस्ट्रेशन
कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
हर साल हज़ारों की संख्या में छात्र DU में प्रवेश लेते हैं।
साल 2019 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
हाल ही में आई खबरों के अनुसार DU 2019 प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई, 2019 से शुरू हो जाएगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय में 20 मई, 2019 को प्रवेश पंजीकरण शुरू होने की संभावना है और यह प्रक्रिया 31 मई, 2019 तक चलेगी।