Page Loader
CBSE Exam: अंग्रेजी के पेपर में सिलेबस के बाहर से प्रश्न, छात्र मांग रहे ग्रेस नंबर

CBSE Exam: अंग्रेजी के पेपर में सिलेबस के बाहर से प्रश्न, छात्र मांग रहे ग्रेस नंबर

Mar 04, 2019
02:34 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शनिवार को यानी कि 02 मार्च, 2019 को 12वीं का अंग्रेजी कोर का पेपर था। छात्रों को पेपर में 6-6 नंबर के दो प्रश्नों के लिए कोई आंतरिक विकल्प (Internal Choices) नहीं दिया गया था। जिसको लेकर छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी प्रश्न पत्र में हुई त्रुटि (गलती) के लिए ग्रेस नंबर (Grace Marks) की मांग कर रहे हैं। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

ग्रेस नंबर

छात्र कर रहे ग्रेस नंबर की मांग

GMSSS 15 के एक छात्र निशांत ने कहा कि पेपर ठीक था, लेकिन इस गलती के कारण वह 6 नंबर का प्रश्न नहीं कर पाए और उन्होंने 6 नंबर खो दिए। बोर्ड को ग्रेस नंबर देने चाहिए, क्योंकि यह उनकी गलती नहीं थी। साथ ही सेक्रेड हार्ट की छात्रा चेतना कौल ने कहा कि पेपर की सेटिंग गलत थी। वैकल्पिक प्रश्न अनिवार्य किए गए थे, इसलिए वे लोग सभी छात्रों के लिए ग्रेस नंबर की मांग कर रहे हैं।

जानकारी

बोर्ड ने कहा- किसी भी छात्र को नहीं होगा नुकसान

अंग्रेजी के पेपर में 6 नंबर का प्रश्न सिलेबस से बाहर का आने पर छात्र काफी परेशानी में हैं। छात्रों ने इस संबंध में शिकायत की है, जिसके बाद CBSE ने छात्रों को विश्वास दिलाया है कि उन्हें इसका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

सिलेबस

सिलेबस के बाहर से आया प्रश्न

अगर हम सिलेबस को देखें तो छात्रों को दो नॉवेल (Invisible Man और Silas Marner) में से किसी एक को पढ़ना होता है। परीक्षा में छात्रों को एक प्रश्न में चार विकल्‍प दिए जाते हैं, जिनमें से उन्‍हें अपने पढ़े हुए नॉवेल के प्रश्न का जवाब देना होता है। लेकिन परीक्षा में दोनों नॉवेल से अलग-अलग सवाल किए गए। प्रश्‍न 11 और 12 में एक-एक नॉवेल से सभी प्रश्न थे।