
छात्रों को मिल रही है ये बेहतरीन स्कॉलरशिप, छह लाख रुपये तक मिलेंगे
क्या है खबर?
आज के समय में पढ़ाई करना बहुत जरुरी है। वहीं कई छात्र आर्थिक समस्याओं के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही प्रतिभाशाली छात्रों के पास नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट फॉर यूथ NSTY स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अच्छा मौका है।
फ्लूरोसिस कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित NSTY में प्राप्त नंबरों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
इस स्कॉलरशिप की मदद से आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
आइए जानें।
विवरण
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले शुरू हो चुकी है और आवेदन करनी की अंतिम तिथि 31 मई, 2020 है।
वहीं परीक्षा का आयोजन 14 जून, 2020 को किया जाएगा, जिसके लिए 07 जून, 2020 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा का रिजल्ट 30 जून, 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
इससे कुल 5,000 छात्रों को नकद इनाम और 10 हजार से ज्यादा छात्रों को ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों में प्रवेश में मदद मिलेगी।
जानकारी
क्या होनी चाहिए पात्रता?
जूनियर लेवल के लिए उम्मीदवार 11वीं या 12वीं में पढ़ाई कर रहे हो या कर चुके हो या ग्रेजुएशन के पहले साल में हों। वहीं सीनियर लेवल के लिए ग्रेजुएशन की दूसरी साल वाले और पोस्ट ग्रेजुएशन की पहली साल वाले आवेदन कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप राशि
स्कॉलरशिप के तहत मिलेगा ये
नकद पुरस्कार नहीं मिलने वालों को NSTY से जुड़े संस्थानों में प्रवेश लेने पर फीस में 50 प्रतिशित की छूट दी जाएगी।
वेबसाइट पर अपलोड सैंपल या टेस्ट सीरीज का फायदा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ले पाएँगे।
सीनियर स्कॉलरशिप में पहली रैंक लाने वाले को छह लाख, दूसरी और तीसरी रैंक वाले को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे।
जूनियर स्कॉलरशिप में पहली रैंक वाले को पांच लाख रुपये, दूसरी और तीसरी रैंक वाले को चार-चार लाख रुपये मिलेंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें आपको मोबाइल या ईमेल आईडी डालनी होगी। उसके बाद उस पर OTP आएगा।
OTP डालने के बाद आपको सीनियर या जूनियर लेवल में से जिसके लिए आवेदन करना है, उसका चुनाव करें।
अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन सबमिट करें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिक जानकारी
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए या अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। अधिक जानकारी यहां से लें।