लगभग तीन लाख छात्रों को मिलेगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंटर्नशिप का मौका
देशभर के विभिन्न शहरों में फैले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। बीते गुरूवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल और शहरी विकास और आवास मंत्री (MoHUA) हरदीप सिंह पुरी ने संयुक्त रूप से द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (TULIP) लॉन्च किया। इसमें ग्रेजुएट और इंजीनियरों को इंटर्नशिप के कई अवसर मिलेंगे। आइए जानें कैसे कर सकेंगे इसके लिए रजिस्ट्रेशन।
मिलेगी लगभग तीन लाख इंटर्नशिप
इसके बारे में बात करते हुए पोखरियाल ने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर इंटर्नशिप प्रोग्राम लाया जा रहा है। इसमें छात्रों को शहरी प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का अनुभव मिलेगा। साथ ही इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को चीजों को सीखने का रियल टाइम अनुभव भी मिलेगा। बता दें कि TULIP को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने डेवलप किया है। इसके अनुसार 23,970 कंपनियों के अंतर्गत लगभग तीन लाख इंटर्नशिप हैं।
अन्य विभाग भी दें इंटर्नशिप के मौके- पोखरियाल
साथ ही पोखरियाल ने कहा कि अभी भारत के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में 80 लाख छात्र पढ़ते हैं। इन्हें शहरी विकास मंत्रालय के तहत विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे। इस योजना के तहत भविष्य में वे एक करोड़ से अधिक छात्रों को यह अवसर देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका सुझाव है कि अन्य मंत्रालय भी आगे आएं और TULIP के साथ सहयोग कर अपने विभागों में इंटर्नशिप के अवसर दें।
पहले साल में 25,000 ग्रेजुएट कर सकते हैं एनरोल- पुरी
वहीं पुरी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि पहले वर्ष में लगभग 25,000 फ्रेशर ग्रेजुएट उम्मीदवार एनरोल करेंगे। इससे बेरोजगारी को भी नियत्रंण करने में मदद मिलेगी। बता दें कि इसके तहत इंटर्न्स को एक वर्ष की अवधि के लिए चुना जाएगा। इस प्रोग्राम में छात्रों को आवास और शहरी विकास मंत्रालय के तहत 100 स्मार्ट शहरों के लिए काम करने का मौका मिलेगा और वे काफी कुछ सीख पाएंगे।
ये लोग कर सकते हैं इंटर्नशिप
इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से BTech, B प्लेनिंग, BArch, BA, BSc, BCom और LLB कर चुके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने योग्य हैं। बता दें कि अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को हुए 18 महीने से अधिक समय नहीं होना चाहिए, तभी आप रजिस्टर कर पाएंगे।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इंटरर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबस पहले पोर्टल पर जाएं। उसके बाद रजिस्टर के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। अब सरकारी एजेंसी के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करें और रजिस्टर बटन दबाएं। बता दें कि रजिस्टर करने के आपको कोई फीस नहीं देनी होगी।
इंटर्नशिप के दौरान मिलेगा स्टाइपेंड
इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को अर्बन लोकल बॉडीज (ULBs) और स्मार्ट सिटी के अनुसार स्टाइपेंड और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। इसके साथ ही एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यह प्रोग्राम छात्रों को नीतियों का निर्माण और कार्यान्वयन करने के बारे में सिखाएगा। साथ ही उन्हें शहर के अधिकारियों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बातचीत करने का मौका भी मिलेगा। इससे उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी।
क्या है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट?
भारत सरकार द्वारा एक नई पहल के रुप में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरूआत 2015 में हुई थी। इसका उद्देश्य स्थानीय विकास को सक्षम करने, प्रौद्योगिकी की मदद से नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने और आर्थिक विकास को गति देना है।