BEL Recruitment 2020: अप्रेंटिस और डिप्टी इंजीनियर के पदों पर चल रही आवेदन प्रक्रिया
नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अप्रेंटिस और डिप्टी इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से और ऑफलाइऩ माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। BEL भर्ती 2020 की अधिक जानकारी और आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक करें आवेदन
BEL अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 तक चलेगी और डिप्टी इंजीनियर के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च, 2020 है। बता दें कि BEL ने ITI अप्रेंटिस के 150 पदों पर और डिप्टी इंजीनियर के 24 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती होने के लिए एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। उसके बाद लिखित परीक्षा पास करने वालों का साक्षात्कार होगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। डिप्टी इंजीनियर के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उस पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। ITI अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो और उसके पास ITI का डिप्लोमा हो। वहीं डिप्टी इंजीनियर के लिए कंप्यूटर साइंस में BE/BTech करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइऩ माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए अप्रेंटिस की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा। डिप्टी इंजीनियर के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को भरकर Manager (HR/ES & SW), Bharat Electronics Limited, Jalahalli Post, Bengaluru - 560013 पर भेजना होगा। सही प्रकार से किया गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अप्रेंटिस की आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। डिप्टी इंजीनियर के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहां से लें।