Page Loader
10वीं पास छात्रों को मिल रही ये बेहतरीन स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

10वीं पास छात्रों को मिल रही ये बेहतरीन स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

Mar 12, 2020
08:57 pm

क्या है खबर?

10वीं पास वाले छात्रों के पास एक बेहतरीन स्कॉलरशिप प्राप्त करने का मौका है। मानव संसाधन और विकास मिशन 'मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020' के तहत ये स्कॉलरशिप दे रहा है। यह स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा देनी होगी और परीक्षा में प्राप्त नंबर के आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन।

तिथियां

इस तिथि तक करना होगा आवेदन

मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है। छात्रों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा और परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 300 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। स्कॉलरशिप को चार भागों ए, बी, सी और डी में बांटा गया है।

विवरण

स्कॉलरशिप के तहत मिलेगा ये

टाइप ए में परीक्षा में 60% वालों को पहले महीने में 8,000, दूसरे महीने में 4,000 और तीसरे महीने में 2,000 रुपये मिलेंगे। वहीं टाइप बी में 50%-60% नंबर वालों को पहले महीने में 3,000, दूसरे महीने में 2,000 और तीसरे महीने में 1,000 रुपये मिलेंगे। टाइप सी में 40%-50% नंबर वालों को तीनों महीने में एक-एक हजार रुपये और टाइप डी के में 35%-40% नंबर वालों को उनकी फीस वापस की जाएगी और एक बार 300 रुपये दिए जाएंगे।

योग्यता

ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

इस स्कॉलरशिप के लिए कम से कम 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 16-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परीक्षा में चार सेक्शन होंगे, जिसमें रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड, जनरल स्टडीज और इंग्लिश शामिल है। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 18 मिनट दिए जाएंगे। अंग्रेजी सेक्शन को छोड़कर बाकी सभी सेक्शन के सवाल हिन्दी में होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है। गलत आंसर देने पर अक तिहाई नंबर काटे जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद वहां मेधावी नैशनल स्कॉलरशिप का ऐप डाउनलोड करें। आपको प्ले स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड करनी होगी। फिर ऐप इंस्टॉल करें। अब ऐप में मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन पत्र में आपको दस्तावेजों की कॉपी भी अपलोड करनी होगी। अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं होगा।