Page Loader
10वीं पास वालों के लिए इन क्षेत्रों में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

10वीं पास वालों के लिए इन क्षेत्रों में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Mar 03, 2020
05:27 pm

क्या है खबर?

अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), डीजल रेलईजन आधुनिकीकरण कारखाना पटियाला और जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) ने 10वीं पास वालों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए ये लेख जरुर पढ़ें।

#1

अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती

डीजल रेलईजन आधुनिकीकरण कारखाना पटियाला ने 182 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2020 है। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 है। इसके लिए 10वीं पास और ITI वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 15-24 के बीच में होनी चाहिए। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

#2

ZSI में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2020 है। सभी पदों के लिए शैक्षित योग्यता अलग-अलग है, लेकिन कई पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन CBT के माध्यम से होगा।

#3

BEL भर्ती 2020 के लिए करें आवेदन

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अप्रेंटिस के 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 तक चलेगी। ITI अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो और उसके पास ITI का डिप्लोमा हो। उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती होने के लिए एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।

#4

रेलवे में भी निकली भर्ती

पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 570 पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 है। कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10वीं करने वाले और ITI का डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।