UPTET 2019: 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए इन महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जरुर पढ़ें
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद 22 दिसंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन करने जा रहा है। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। प्राइमरी स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं उच्च प्राइमरी स्तर की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगी। परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़ना जरुरी है। आइए जानें।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
आपको बता दें कि पेपर 1 में बाल विकास एंव शिक्षण विधि, भाषा प्रथम, दूसरी भाषा (अंग्रेजी, उर्दू या संस्कृत), गणित, पर्यावरणीय अध्ययन से 30-30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा में 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
बाल विकास एंव शिक्षण विधि से पढ़ें ये टॉपिक
बाल विकास एंव शिक्षण विधि में बाल विकास अर्थ, आवश्यकता और कार्यक्षेत्र, बाल विकास चरण, शारीरिक और मानसिक विकास, भाषा विकास, रचनात्मकता का विकास, बाल विकास के मोड महत्वपूर्ण टॉपिक हैं। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा और उद्देश्यों, शिक्षण तकनीकों, शिक्षण और सीखने, चाइल्ड फिजियोलॉजी आदि टॉपिक्स को जरुर पढ़ाना चाहिए। इन टॉपिक्स को पढ़ने से उम्मीदवार आसानी से अच्छा स्कोर कर पाएँगे।
भाषा 1 और 2 से पढ़ें ये टॉपिक
हिंदी में अनशीन पैसेज, व्याकरण, वाक्य, पार्ट ऑफ स्पीच, भाषण के हिस्से, कवियों और लेखकों के काम, हिंदी ध्वन्यात्मकता, वावेल एंड कंसोनेंट, विलोम, पर्यायवाची, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, एकवचन-बहुवचन, क्रिया और विशेषण, प्रत्यय और अंतर उपसर्ग, एटमोलॉजी जरुर पढ़ें। वहीं अंग्रेजी में अच्छा स्कोर करने के लिए अनशीन पैसेज, वाक्य, संज्ञा के प्रकार, सर्वनाम, क्रिया विशेषण, क्रिया,प्रीपोजिशन, आर्टिकल, शब्द निर्माण, एक्टिव और पैसिव वॉइस, लिंग, एकवचन और बहुवचन, LCM टॉपिक्स को जरुर पढ़ें।
गणित और पर्यावरणीय अध्ययन से ये पढ़ें
गणित कई लोंगो के लिए एक कठिन विषय होते हैं। गणित में अच्छे नंबर स्कोर करने के लिए रेलवे और बस टाइम टेबल, गिनती, गितनी का एडीशन करना, दशमलव, साधारण ब्याज, माप, ज्यामिति, क्षेत्र, ग्राफ, कैलेंडर, पैसा टॉपिक्स को पढ़ना न भूलें। वहीं पर्यावरणीय अध्ययन में परिवार, खाद्य और स्वच्छता, जीवित प्राणी, पौधे और जानवर, हमारा परिवेश, व्यवसाय और व्यवसाय, जल, संचार, खेल और व्यवहार, भारत- नदियाँ, राज्य के जंगल आदि और संविधान, स्टेट गवर्नेंस जरुर पढ़ें।
सोशल साइंस के इन टॉपिक्स को जरुर पढ़ें
अगर आप पेपर 2 के लिए सोशल साइंस का चयन करते हैं तो आपसे हिस्ट्री, जियोग्राफी, सोशल और पॉलिटिकल साइंस, शैक्षणिक मुद्दे से जुडे प्रश्न पूछे जाएँगे। इनके किसान और चरवाहे, पहले शहर, शुरुआती राज्य, नए विचार, पहला साम्राज्य, दूर देश के साथ संपर्क, राजनीतिक विकास, संस्कृति और विज्ञान, नए राजा और राज्य, दिल्ली के सुल्तान वास्तुकला, एक साम्राज्य का निर्माण, सौर मंडल में पृथ्वी, ग्लोब, प्राकृतिक और मानव पर्यावरण, संसाधन और उनके प्रकार को जरुर पढ़ें।
साइंस के इन टॉपिक्स को पढ़ें
साइंस के फूड और मैटेरियल, गतिमान चीजें, चुंबकत्व, कार्बन और इसके यौगिक, ध्वनि, प्राकृतिक घटना और संसाधन, साइंस की शिक्षा, पशु पोषण, धातु और गैर-धातु आदि टॉपिक को पढ़ना न भूलें। इन्हें पढ़कर आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं।