UPTET 2019: 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद 22 दिसंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन करने जा रहा है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। अन्य किसी माध्यम पर एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं होंगे। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1986 केंद्रों पर किया जाएगा। आइए जानें परीक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना होगा।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
परीक्षा दो सेशन में होगी। प्राइमरी स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं उच्च प्राइमरी स्तर की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए समय से पहुंचना होगा।
एडमिट कार्ड के साथ-साथ ले जाएं ये दस्तावेज
किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरुरी दस्तावेज है। एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ-साथ आपको फोटो पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड, आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज की फोटो ले जानी होगी। अगर आपके पास ये सारे दस्तावेज नहीं है तो आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
इन चीजों को ले जाना है मना
उम्मीदवारों को किसी भी गैजेट को परीक्षा केंद्र में ले जाने से बचना चाहिए। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी, ईयरफोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बॉलपॉइंट पैन ले जाना चाहिए।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलो़ड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम UPTET के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब UPTET Admit Card के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Print UPTET Admit Card पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि विवरण दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरणों को जांच लें।