Page Loader
10वीं और ITI वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कब से होंगे आवेदन

10वीं और ITI वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कब से होंगे आवेदन

Dec 14, 2019
12:34 pm

क्या है खबर?

नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं किया जाएगा। OFB अप्रेंटिस भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

ये है आवेदन की तिथि

OFB अप्रेंटिस भर्ती 2019 की जानकारी एक शॉर्ट नोटिस जारी करके नवंबर, 2019 में दी गई है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया दिसंबर, 2019 के अंत में शुरू हो जाएगी। इसके माध्यम से ITI केटेगरी के 3210 और नॉन-ITI केटेगरी के 1595 पदों पर भर्ती के की जाएगी। इस प्रकार कुल 4805 पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा कर रहे हैं, कभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नॉन-ITI के पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास किया हो। इसके साथ ही ITI पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 10वीं के साथ-साथ ITI किया हो। उम्मीदवार की आयु 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ofb.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण जैसे नाम, पता आदि भरकर आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले उपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें शॉर्ट नोटिस

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। शॉर्ट नोटिस के लिए यहां क्लिक करें