Page Loader
लॉकडाउन में रोहित शेट्टी ने फोटोग्राफर्स के अकाउंट में भेजे पैसे, ऋतिक ने भी रखा ध्यान

लॉकडाउन में रोहित शेट्टी ने फोटोग्राफर्स के अकाउंट में भेजे पैसे, ऋतिक ने भी रखा ध्यान

Apr 17, 2020
02:44 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने से देशभर में लॉकडाउन किया गया है। फिल्मी हस्तियां भी इस बंद का पूरी तरह से समर्थन कर रही हैं। उन्होंने भी घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। इस कारण सेलिब्रिटीज फोटोग्राफर्स का काम भी ठप्प पड़ गया है। अब उनके पास भी पैसा कमाने का कोई रास्ता नहीं बचा है। इस मुश्किल वक्त में अब रोहित शेट्टी और ऋतिक रोशन इन पैपराजी के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं।

खबर

रोहित और ऋतिक ने भेजे अकाउंट में पैसे

हाल ही में आई खबर के अनुसार रोहित शेट्टी ने इन फोटोग्राफर्स के पास रोजगार का दूसरा सोर्स ना देखते हुए सीधे इनके बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं। उनसे पहले ऋतिक रोशन भी इन फिल्मी फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। दरअसल, ये वही फोटोग्राफर्स हैं तो जो जिम से लेकर फिल्म स्टूडियो, एयरपोर्ट और बड़ी- बड़ी पार्टियों में भी हर जगह इन सितारों की हर हलचल की खबरें उनके चाहने वालों तक पहुंचाते हैं।

धन्यवाद

फोटोग्राफर ने अदा किया शुक्रिया

यह मदद मिलने के बाद अब विरल भयान, योगेन शाह और मानव मंगलानी जैसे कई मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स ने ऋतिक और रोहित की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर इनका शुक्रिया अदा किया है। विरल ने अपनी एक पोस्ट में ऋतिक को धन्यवाद देते हुए बताया कि वह कई हस्तियों ने फिल्म एसोसिएशन में दान दिया है। हालांकि, कोई भी फोटोग्राफर इस यूनियन का हिस्सा नहीं होता। ऐसे में उन्हें इस डोनेशन का कोई फायदा नहीं मिल पाता।

सराहना

मशहूर फोटोग्राफर्स ने की रोहित और ऋतिक की तारीफ

वहीं दूसरी ओर योगेन शाह का कहना है कि ऋतिक पहले ऐसे अभिनेता है जो इन फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। जबकि शेट्टी के लिए उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड के पसंदीदा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए सभी इस मुश्किल वक्त में पैपराजी की मदद की। हम आपके इस सपोर्ट और प्यार के लिए हमेशा आपको याद रखेंगे। उम्मीद है आपकी फिल्म 'सूर्यवंशी' को रिकॉर्ड ब्रेकिंग सफलता हासिल हो।'

अन्य मदद

दिहाड़ी मजदूरों की भी की थी मदद

रोहित शेट्टी इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी की मदद के लिए वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ में 51 लाख रुपये का दान दे चुके हैं। जबकि ऋतिक रोशन की बात करें तो वह हाल ही में एक एनजीओ के साथ जुड़े थे जिनकी आर्थिक मदद करके वह उन गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवाते हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई म्युंसिपल कॉर्पेरेशन को 20 लाख रुपये का दान दे चुके हैं।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं रोहित शेट्टी और ऋतिक रोशन

गौरतलब है कि रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, लॉकडाउन के कारण इसकी भी रिलीज डेट अनिश्चित समय तक टाल दी गई है। पहले यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। हालात सामान्य होने के वाद वह अपनी 'गोलमाल 5' और 'सिंघम 3' पर भी काम शुरु करेंगे। वहीं ऋतिक रोशन जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'कृष 4' पर काम शुरु करेंगे।