लॉकडाउन के समय इन ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म की मदद से करें पढ़ाई
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। सभी संस्थान घर पर ही छात्रों को शिक्षित करने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों के मन को शांत रखने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म दिए हैं। इससे छात्र घर पर ही पढ़ाई कर सकते हैं। इस लेख में कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म बताएं गए हैं, जिनका उपयोग ई-लर्निंग के लिए किया जा सकता है।
इन प्लेटफॉर्म की करें तैयारी
SWAYAM Moocs पाठ्यक्रम वेब आधारित मल्टी-मीडिया पाठ्यक्रम हैं, जो विशेष रूप से उच्च शिक्षा क्षेत्र में छात्रों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इनमें से कई पाठ्यक्रमों के लिए अकादमिक क्रेडिट भी प्रदान किए जाते हैं। इससे छात्रों को काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही E-PG Pathshala एक अन्य प्लेटफॉर्म है, जिस पर पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक की ई-बुक्स उपलब्ध हैं। इसकी मदद से आप विभिन्न किताबों से पढ़ाई कर सकते हैं।
किताबें पढ़ने का शौक रखने वालों के लिए ये प्लेटफॉर्म हैं उपयोगी
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, शिक्षकों, छात्रों, व्याख्याताओं, अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है और जो कोई भी सीखने की इच्छा रखता है, उसके लिए बहुत उपयोगी है।
DIKSHA और CBSE PODCAST हैं काफी उपयोगी
नॉलेज शेयरिंग के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर (DIKSHA) 15 भाषाओं में विभिन्न मैटेरियल ऑफर करता है। जिसमें स्पष्टीकरण वीडियो, एक्सपेरिमेंटल कंटेंट, गतिविधियाँ, क्विज़, इंटरैक्टिव गेम, पाठ योजना और कार्यपत्रक आदि शामिल हैं। इन सभी से आप काफी कुछ सीख सकते हैं। वहीं केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक पॉडकास्ट ऐप 'CBSE-Shiksha Vani' लॉन्च किया है। ये ऐप एंड्रॉइड फोन उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
UMANG ऐप से करें तैयारी
छात्र सरकार के UMANG मोबाइल ऐप पर ई-लर्निंग का सहारा ले सकते हैं। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए सभी विषयों पर 1 करोड़ से अधिक ई-पुस्तकें, ऑडियो और वीडियो शामिल हैं। UMANG App को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।