ये ऑनलाइन कोर्स करके करें NDA 2020 परीक्षा की तैयारी, आज ही करें आवेदन
पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी स्कूल, कोचिंग और कॉलेज आदि बंद हैं। वहीं अगर आप ने NDA परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है तो आपको परीक्षा के लिए अपनी तैयारी पर ध्यान देना होगा। 19 अप्रैल, 2020 में होने वाली परीक्षा को अभी स्थगित कर दिया गया है, लेकिन उम्मीदवार को अपनी तैयारी में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। घर बैठे आप इस लेख में बताए गए ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से तैयारी कर सकते हैं। आइए जानें।
करें ये ऑनलाइन कोर्स
www.safalta.com आपके लिए क्रैश कोर्स लेकर आया है। इस 45 दिन के क्रैश कोर्स के माध्यम से आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे। यह क्रैश कोर्स 16 अप्रैल, 2020 से शुरू हो रहा है। आज यानी 13 अप्रैल को आवेदन करने पर इसकी फीस 1,999 रुपये लगेगी। वहीं 14 अप्रैल को आवेदन करने पर आपको 2,999 रुपये और 15 अप्रैल को आवेदन करने पर 3,999 रुपये फीस देनी होगी।
होगी 90 घंटे की क्लास, मिलेगी ये सुविधाएं
इसकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि इसमें उम्मीदवारों को 45 दिन के कोर्स में 90 घंटे की क्लास दी जाएगी। इस कोर्स में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी के मार्गदर्शन में रहकर आपको तैयारी करने का मौका मिलेगा। क्रैश कोर्स में 50 से ज्यादा PDF स्टडी मैटेरियल मिलेगा और स्पेशल क्वेश्चन सेशन होगा, जिसमें आप अपने सवाल भी पूछ सकेंगे। साथ ही आपको इसके यूट्यूब चैनल पर रोजाना करेंट अफेयर्स की जानकारी दी जाएगी और पर्सनलाइज्ड काउंसलिंग सेशन भी होगा।
मोबाइल पर भी ले सकते हैं क्लास
इस कोर्स के माध्यम से लाइव सैटेलाइट इंटरेक्टिव क्लास के जरिए आप घर रहकर लॉकडाउन मे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। बता दें कि इसमें Zoom App पर लाइव सैटेलाइट इंटरेक्टिव क्लास होगी। आप लेपटॉप, मोबाइल और डेस्कटॉप आदि किसी पर भी अपनी सुविधा के अनुसार क्लास ले सकते हैं। इसके साथ ही इसमें वीकली मॉक टेस्ट भी होगा। इस क्लास से आपको आसानी से सफलता मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको इस कोर्स के लिए लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आ जाएगी। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आदि विवरण दर्ज करके सबमिट करना होगा। हम आपको सलाह देंगे कि कम फीस देने के लिए आज ही आवेदन करें। अन्यथा आपको अधिक फीस देनी होगी।
अधिक जानकारी और आवेदन यहां से करें
इस क्रैश कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक भी कर सकते हैं। आवेदन और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।