इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने की यहां से पढ़ाई, जानें आप कैसे लें प्रवेश
अगर आप भी इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं तो परीक्षा देने के बाद आपके लिए सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि अब आप किस कोर्स में और कहां एडमिशन लें। हम आपको आज ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे में बताने वाले है जहां से देश के पूर्व प्रधानमंत्री से लेकर मुख्य न्यायाधीश तक ने पढ़ाई की है। हम बात कर रहे हैं देश की टॉप यूनिवर्सिटी में जगह बनाने वाली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की। जानें कैसे लें इसमें प्रवेश।
इन दिग्गजों ने की यहां से पढ़ाई
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से भारत के 7वें प्रधानमंत्री रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बैचलर ऑफ आर्ट्स और लॉ की डिग्री प्राप्त की थी। भारत के 18वें मुख्य न्यायाधीश और भारत के उपराष्ट्रपति रहे रघुनंदन पाठक ने लॉ की डिग्री यहां से प्राप्त की थी। तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में MA और LLB की थी। भारत के 27वें मुख्य न्यायाधीश जगदीश शरण वर्मा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऐसे लें प्रवेश
इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभिन्न अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से मिलता है। UGAT परीक्षा से BA, BSc, BCom, BPE और अन्य UG कार्यक्रमों, PGAT से MA, MSc, MPA, MFA, MTech, MPEd, आदि PG पाठ्यक्रमों में, BALLB, LLB और अन्य कानून पाठ्यक्रमों में प्रवेश LAT & LSAT से और MBA/MBARD में प्रवेश MONIBRA के माध्यम से मिलता है।
कब से होंगे आवेदन?
विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अप्रैल, 2020 के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी और मई, 2020 के दूसरे सप्ताह तक चलेगी। वहीं प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन मई, 2020 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट जून, 2020 के अंत में जारी किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें और आवेदन की प्रिंट आउट निकाल लें।