Page Loader
अगर जल्दी और आसानी से सीखना चाहते हैं अंग्रेजी तो इन टॉप वेबसाइट्स की लें मदद

अगर जल्दी और आसानी से सीखना चाहते हैं अंग्रेजी तो इन टॉप वेबसाइट्स की लें मदद

Feb 15, 2020
07:12 pm

क्या है खबर?

अभी और आगे आने वाले समय में अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। भारत में भी अंग्रेजी को प्राथमिकता दी जाती है। अगर आप किसी अच्छी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो वहां अंग्रेजी को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही कई लोग अंग्रेजी बोलने वाले को ही पढ़ा लिखा समझते हैं। अंग्रेजी सीखना कोई कठिन काम नहीं है। आज के डिजिटल युग में आप घर बैठकर इन टॉप वेबसाइट्स से अंग्रेजी सीख सकते हैं।

#1

Englishgrammar.org से लें मदद

अंग्रेजी सीखने के लिए Englishgrammar.org टॉप वेबसाइट्स में से एक हैं। यहां आप लिखने वाली अंग्रेजी के सभी पहलुओं को सीख सकते हैं, जिससे कि आप अपने लिखने की स्किल को सुधार सकें। इस वेबसाइट की मदद से आप लेसन्स डाउनलोड करके सीख सकते हैं। इसके होम पेज पर काफी टॉपिक्स दिए गए हैं। यहां से आप क्विज में भी भाग ले सकते हैं और इस वेबसाइट पर कई एक्सरसाइज भी हैं, जिससे आप प्रैक्टिस कर सकते हैं।

जानकारी

FluentU से सीखें अंग्रेजी

FluentU वेबसाइट अंग्रेजी के साथ-साथ विभिन्न विदेशी भाषाएं जैसे जेपेनीस, चाइनीज और फ्रेंच सिखाती है। ये 14 दिनों का फ्री ट्रायल भी देती है। जिसमें आप 14 दिनों तक बिना किसी फीस के अंग्रेजी सीख सकते हैं। यहां आप वीडियो से अंग्रेजी सीख सकते हैं।

#3

BBC की ये वेबसाइट है काफी उपयोगी

अंग्रेजी सीखने के लिए BBC की वेबसाइट पर फ्री में अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत सारे कोर्स हैं, जिनमें विभिन्न स्तरों पर पाठ्यक्रम, ऑनलाइन नाटक, शब्दावली, व्याकरण और सुनने का अभ्यास, समाचार में शब्द और सभी प्रकार के दिलचस्प विषयों पर लेख आदि शामिल हैं। इसके साथ ही यहां बच्चों और युवाओं के लिए भी अलग से सेक्शन हैं। इस वेबसाइट पर क्विज भी हैं। बता दें कि इसकी ऐप भी है, जिसे डाउनलोड करके आप अंग्रेजी सीख सकते हैं।

#4

British Council भी है एक टॉप वेबसाइट

अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो British Council की वेबसाइट पर विचार कर सकते हैं। अंग्रेजी सीखने की टॉप वेबसाइट्स में इसका नाम भी शामिल है। यहां पर सभी उम्र और सभी स्तरों के सीखने वालों के लिए फ्री में वीडियो और ऑडियो सोर्स उपलब्ध हैं, जिसमें फुटबॉल के माध्यम से अंग्रेजी स्किल सिखाना, एक मिनी सोप ओपेरा, पॉडकास्ट, लेख और सवाल पूछने के लिए एक डिस्कशन प्लेटफॉर्म आदि शामिल हैं।

जानकारी

Duolingo लें मदद

Duolingo से आप स्पेनिश, जर्मन, पुर्तगाली जैसी भाषाओं को फ्री में सीख सकते हैं। भारतीय छात्रों के लिए यह वेबसाइट बहुत उपयोगी है। इस पर आप खेल और अऩ्य माध्यम से अंग्रेजी सीख सकते हैं। आप इसकी ऐप से भी अंग्रेजी सीख सकते हैं।