आज का इतिहास: 27 अगस्त के इतिहास में दर्ज है ये अहम घटनाएं
इतिहास के बारे में हम जितना जाने उतना कम ही होता है। चाहे हमारे देश का इतिहास हो या दुनिया का, इतिहास में अहम घटनाएं दर्ज हैं। आज के समय में ज्यादातर युवा सरकारी करना चाहते हैं। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में सामान्य ज्ञान और इतिहास के प्रश्न आते हैं। इसलिए अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो इतिहास की प्रमुख घटना जरुर जानें। इस लेख से 27 अगस्त का इतिहास जानें।
कुछ प्रमुख घटनाएं
नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का 1985 को तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने। वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को 27 अगस्त, 1990 को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया था। मालदोवा ने 27 अगस्त, 1991 को सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की थी। सोनाली बनर्जी 27 अगस्त, 1999 को भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं थी।
भारत के पहले मज़दूर संगठन की हुई स्थापना
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना 27 अगस्त, 1604 को हुई। हैदर अली ने 27 अगस्त, 1781 को ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा। भारत के पहले मज़दूर संगठन श्रमजीवी संघ की स्थापना 27 अगस्त, 1870 को हुई।
इनका होता है जन्मदिन
टाटा स्टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्म 27 अगस्त, 1859 को हुआ था। संयुक्त राज्य अमेरिका के 36वें राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन का जन्म 27 अगस्त, 11908 को हुआ था। क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को हुआ था। भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा (ग्रेट खली) का जन्म 27 अगस्त, 1972 को हुआ था।
इनकी होती है पुण्यतिथि
पाकिस्तानी गणितज्ञ, राजनीतिक सिद्धांतकार, इस्लामी विद्वान और खाकसाद आंदोलन के संस्थापक इनायतुल्लाह ख़ान मशरिक़ी का निधन 27 अगस्त, 1963 को हुआ था। भारतीय पार्श्वगायक मुकेश का निधन 27 अगस्त, 1976 को हुआ था। ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन का निधन 27 अगस्त, 1979 को हुआ था। भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन 27 अगस्त, 2006 को हुआ था।