JEE Main 2019: IIT-JEE गणित के लिए इन टॉप यूट्यूब चैनल से करें तैयारी
IIT-JEE परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर करना प्रत्येक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र का सपना होता है। IIT-JEE परीक्षा IITs, NITs और अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित कराई जाती है। कई छात्रों को गणित सेक्शन काफी कठिन लगता है, लेकिन सही तैयारी से कोई भी इस सेक्शन में अच्छे नंबर स्कोर कर सकता है। हमने इस लेख में JEE के गणित सेक्शन की तैयारी के लिए टॉप यूट्यूब चैनल बताएं हैं। आइए जानें।
Studyezee और Cbseclass videos हैं काफी लोकप्रिय चैनल
Studyezee, गणित के लिए काफी लोकप्रिय यूट्यूब चैनल है। ये चैनल JEE गणित सेक्शन की तैयारी के लिए गुणवत्ता वाले वीडियो प्रदान करता है। ये चैनल बेसिक बातों से लेकर उन्नत (Advanced) स्तर के कॉन्सेप्ट तक पूरे सिलेबस को अच्छी तरह से कवर करता है। cbseclass videos, JEE परीक्षा के लिए गणित की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छे ऑनलाइन यूट्यूब चैनल्स में से एक है। ये गणित के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझाने में मदद करता है।
नेहा अग्रवाल और प्रिया थापर का चैनल है काफी उपयोगी
Neha Agrawal Mathematically Inclined, ट्यूटर नेहा अग्रवाल का एक यूट्यूब चैनल है, जिसे IIT-JEE के गणित सेक्शन की तैयारी, NDA और BITSAT आदि जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है। इसके अभी तक 2 लाख 32 हज़ार 215 सब्सक्राइबर्स हैं। Priya Thapar, का चैनल JEE परीक्षा के गणित सेक्शन की तैयारी के लिए व्यावहारिक (Insightful), इनफॉर्मेटिव और गुणवत्तापूर्ण वीडियो प्रदान करता है। इसके अभी तक 01 लाख 67 हज़ार 289 सब्सक्राइबर्स हैं।
Study 24/7 और Arvind Academy भी हैं अच्छे चैनल
Study 24/7, यूट्यूब चैनल भी उम्मीदवारों को JEE के गणित सेक्शन की तैयारी करने में मदद करता है। इस पर भी गणित सेक्शन की तैयारी के लिए कई वीडियो हैं। इसके अभी तक 75 हज़ार 327 सब्सक्राइबर्स हैं। Arvind Academy, यूट्यूब चैनल इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों की JEE परीक्षा के लिए गणित और फिजिक्स की तैयारी करने में मदद करता है। ये गुणवत्ता, सरल और इंटरैक्टिव वीडियो प्रदान करता है। इसके अभी तक 4 लाख 66 हज़ार 127 सब्सक्राइबर्स हैं।