इस सप्ताह इन पदों पर चल रही भर्ती के लिए करें आवेदन, जानें विवरण
समय के साथ-साथ नौकरी करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज के समय में सभी एक अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। केरल स्टेट को-ऑपरेटिव सर्विस एग्जामिनेशन बोर्ड (CSEB Kerala), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पदान निगम (UPRVUNL) और भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानें विवरण।
उत्तर प्रदेश में इन पदों पर निकली भर्ती
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पदान निगम (UPRVUNL) ने सहायिका शिक्षा अधिकारी (ARO) और लेखा अधिकारी आदि के 350 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 अप्रैल, 2020 है। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, 2020 है। इन पदों के लिए इंजीनियिरंग में डिग्री, MBA और नर्सिंग आदि करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
इन पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सहायक मैनेजर ग्रेड ए के 140 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2020 है। पहले फेज की परीक्षा 12 अप्रैल, 2020 को होगी। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए कम से कम उम्मीदवार का स्नातक पास होना अनिवार्य है।
जूनियर क्लर्क के लिए यहां निकली भर्ती
केरल स्टेट को-ऑपरेटिव सर्विस एग्जामिनेशन बोर्ड (CSEB Kerala) ने जूनियर क्लर्क और कैशियर आदि के 196 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2020 है। पहले फेज की परीक्षा 12 अप्रैल, 2020 को होगी। इसके लिए 10वीं पास और डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं और उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ESIC में इन पदों पर निकली भर्ती
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट्स, वाइस प्रिंसिपल कम प्रोफेसर, जूनियर रेजिडेंट, ट्यूटर और सीनियर रेजिडेंट आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू देना होगा। वॉक-इन इंटरव्यू 12-20 मार्च, 2020 के बीच मुंबई में होगा। बता दें कि इन पदों के लिए डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन और BDS, MBBS करने वाले उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।