JNU: जहां देश की वित्त मंत्री ने की थी पढ़ाई, आप भी ऐसे लें प्रवेश
क्या है खबर?
देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पढ़ाई करने का सपना ज्यादातर युवा देखते हैं। ये एक ऐसी यूनिवर्सिटी है, जिसने देश और विदेश को कई दिग्गज दिए हैं।
इन्हीं दिग्गजों में से एक देश की वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं, जिन्होंने यहीं से पढ़ाई की थी।
JNU में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वालों के लिए हमने इस लेख में JNU प्रवेश 2020 की सारी जानकारी दी है।
दिग्गज
इन लोगों ने की यहां से पढ़ाई
भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध में JNU से MPhil और PhD की डिग्री प्राप्त की है।
भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर रहे हारून रशीद खान ने JNU से MPhil की डिग्री प्राप्त की है।
भारत की वित्त और कॉर्पोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण ने JNU से अर्थशास्त्र में MA किया है।
रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले पालागुम्मि साईनाथ ने JNU से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
अन्य दिग्गजों के बारे में यहां से जानें।
प्रवेश प्रक्रिया
कैसे मिलता है JNU में प्रवेश?
अगर आप भी नए शैक्षणिक सत्र में JNU में प्रवेश लेने की इच्छा रखते हैं तो आपको JNU की प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
JNU द्वारा ऑफर किए जा रहे अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), MPhil और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) 2020 में शामिल होना होगा।
इसका आयोजन नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
तिथियां
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
JNUEE 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11-14 मई, 2020 के बीच किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 21 अप्रैल, 2020 को ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट 31 मई, 2020 को घोषित कर दिया जाएगा।
37 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन देश में बनाए गए 127 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
इंजीनियरिंग, साइंस, लॉ और मानविकी आदि क्षेत्र में ऑफर किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव, दोनों प्रकर के प्रश्न होंगे।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार पाठ्यक्रम के आधार पर अलग-अलग होगा।
परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी भाषा में किया जाएगा और परीक्षा के लिए पूरे तीन घंटे दिए जाएंगे।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो।
पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर JNU प्रवेश 2020 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामन एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फीस भी देनी होगी। साथ ही आपको आवेदन पत्र में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो भी अपलोड करनी होगी।