पाकिस्तान: छात्रों ने लगाए आजादी के नारे, इमरान खान सरकार से मांगी आजादी, देखें वीडियो

पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के छात्र पूरे जोश में आजादी के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। छात्रों ने ये नारे लाहौर में हो रहे फैज साहित्य उत्सव में लगाए हैं। वामपंथी प्रोगेसिव स्टूडेंट कलेक्टिव के सदस्य ये छात्र इन नारों के जरिए 29 नवंबर को होने जा रही छात्रों की एकजुटता मार्च के पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की मांग को लेकर पाकिस्तान में पिछले कई हफ्तों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं और कई विपक्षी पार्टियों ने इसे अपना समर्थन दिया है। कराची से शुरू हुई ये आजादी मार्च राजधानी इस्लामाबाद में 13 दिन के धरने के बाद धीरे-धीरे पाकिस्तान के बाकी हिस्सों में फैलने लगी है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 2018 में हुए आम चुनाव में धांधली हुई थी ताकि इमरान खान प्रधानमंत्री बन सकें। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के लिए भी इमरान खान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यतौर पर इन्हीं दो वजहों का हवाला देकर प्रदर्शनकारी इमरान खान के इस्तीफे और दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं। अभी तक के विरोध प्रदर्शन पर सेना ने राजनीतिक निष्पक्षता बनाई हुई है।
इस बीच पाकिस्तान के छात्र भी 29 नवंबर को शिक्षा बजट में कटौती और छात्र संघों की बहाली के मुद्दे पर एकजुटता मार्च करने जा रहे हैं। इस मार्च के लिए समर्थन जुटाने के लिए छात्रों का एक समूह लाहौर में हो रहे फैज साहित्य उत्सव में पहुंचा और वहां आजादी के नारे लगाए। ये साहित्य उत्सव उर्दू के प्रसिद्ध शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित किया जाता है, जिन्होंने खुद कई क्रांतिकारी शेर लिखे हैं।
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के छात्र इमरान खान सरकार, पितृसत्ता और पुलिस बर्बरता समेत कई चीजों से आजादी मांग रहे हैं। छात्र इमरान खान, नवाज शरीफ, जरदारी, बिलावल भुट्टों समेत पाकिस्तान के तमाम बड़े नेताओं का नाम लेते हुए कह रहे हैं कि वो आजादी लेकर रहेंगे। नारों में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा का नाम भी लिया गया है। पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बाद ये वायरल हो गया।
Leadership looks like this. #Azadi but let me clarify the Faiz here means Faiz Ahmed Faiz the poet. #studentpower pic.twitter.com/ZtNxU40Jpr
— Reham Khan (@RehamKhan1) November 17, 2019
बता दें कि आजादी ने नारों की जो धुन इस वीडियो में सुनाई दे रही है वो सबसे पहली फरवरी 2016 में भारत के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण से चर्चित हुई थी।