105 साल की 'अम्मा' ने पास की चौथी क्लास की परीक्षा, गणित में आए पूरे नंबर
सच्ची मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी कुछ भी कर सकता है। इस बात को केरल की 105 साल की भागीरथी अम्मा ने सही साबित कर दिखाया है। भागीरथी अम्मा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो उनकी उम्र में करना आसान बात नहीं है। जहां कई लोग उनकी आयु में अच्छे से चल भी नहीं पाते हैं, वहीं भागीरथी अम्मा ने चौथी क्लास की परीक्षा पास की है। आइए जानें पूरी खबर।
परीक्षा पास करके बनीं सबसे उम्रदराज महिला
पिछले साल नवंबर में भागीरथी अम्मा ने 4वीं की परीक्षा दी थी। उन्होंने 74.5 प्रतिशत नंबर के साथ परीक्षा पास की है। ऐसा करके उन्होंने सबसे उम्रदराज महिला का खिताब अपने नाम किया है। वे अभी तक की सबसे ज्यादा उम्र की वे महिला बन गई हैं, जिन्होंने परीक्षा दी और उसे पास किया। बता दें कि भागीरथी ने राज्य के साक्षरता मिशन के तहत ये परीक्षा पास की है।
गणित में प्राप्त किए पूरे नंबर
भागीरथी अम्मा ने चौथी क्लास की परीक्षा में कुल 275 नंबरों में से 205 नंबर प्राप्त किए हैं। उनके गणित नें पूरे 75 नंबर, अंग्रेजी में 50 में से 30 नंबर और मलयालम व नमलमल नममकु चटुम में 50-50 नंबर आए हैं।
करना चाहती हैं 10वीं
राज्य के साक्षरता मिशन की डायरेक्टर पीएस श्रीकला ने भागीरथी के घर जाकर उनको बधाई दी। छह बच्चों की मां और 16 पोते-पोतियों की दादी भागीरथी अब 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास करना चाहती हैं। बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें तीसरी कक्षा में ही पढ़ाई छोड़कर अपने भाई-बहनों का पालन-पोषण करना पड़ा। 70 साल पहले उनके पति का निधन हो गया था जिससे परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी।
सुनने और याद रखने की क्षमता है अच्छी
साक्षरता मिशन की एक अधिसूचना के अनुसार कुल 11,593 उम्मीदवारों ने चौथी क्लास की परीक्षा दी थी, जिसमें 10,012 ने परीक्षा पास की है। इसमें 9,456 महिलाएं शामिल हैं। राज्य साक्षरता मिशन के जिला संयोजक सीके प्रदीप कुमार का कहना है कि भागीरथी अम्मा कुछ सीखने वालों के लिए एक प्ररेणा हैं। उन्हेंने बताया कि इस आयु में भी उनकी सुनने की क्षमता और याद रखने की क्षमता काफी अच्छी है, जिसकी मदद से उन्हें पढ़ाई करने में आसानी हुई।