Page Loader
सरकारी नौकरी: इस राज्य में हो रही कई विभागों में भर्ती, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी: इस राज्य में हो रही कई विभागों में भर्ती, जल्द करें आवेदन

Feb 06, 2020
02:31 pm

क्या है खबर?

अगर आप कर्नाटक में नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक लोक सेवा आयोग, कर्नाटक महिला और बाल विकास विभाग (DWCD) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्नाटक ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

#1

यहां निकली सहायक पदों पर भर्ती

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने प्रथम श्रेणी सहायक के 1,112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट रेजिडेंट पैरेंट कैडर (RPC) के 75 और हरियाणा कर्नाटक (HK) के लिए असिस्टेंट/फर्स्ट असिस्टेंस के 137 पद शामिल हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च, 2020 है। इसके लिए डिग्री धारक और 21 से 35 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

#2

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए करें आवेदन

कर्नाटक महिला और बाल विकास विभाग (DWCD) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर (बैंगलोर) के 410 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2020 है। DWCD भर्ती 2020 के लिए SSLC (10वीं) पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन नहीं होगा।

#3

ग्रुप ए और बी भर्ती के लिए मई में होगी परीक्षा

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के 106 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च, 2020 है। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 मई, 2020 को किया जाएगा। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले और 21-35 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

#4

NHM में निकली भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्नाटक ने नर्स मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के 200 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 जनवरी, 2020 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी, 2020 है। वहीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी, 2020 को किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc या पोस्ट बेसिक (नर्सिंग) करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।