CBI दे रही है इंटर्नशिप का मौका, जानिए कौन और कैसे कर सकता है आवेदन
क्या है खबर?
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है। जी हां, CBI छात्रों के लिए इंटर्नशिप स्कीम की शुरूआत करने जा रही है।
CBI इंटर्नशिप 2020 की जानकारी देने के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को भरकर आवेदन करना होगा।
आइए जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन और क्या होनी चाहिए पात्रता।
तिथियां
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
CBI इंटर्नशिप 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2020 है। इस इंटर्नशिप में विभिन्न विषयों में 30 पदों पर रिक्तियां निकली हैं।
ये इंटर्नशिप विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान होगी।
इसके तहत छात्रों को CBI की विभिन्न ब्रांच दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलूरू, कोलकाता, लखनऊ और चंडीगढ़ में विषय से संबंधित विभागों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।
जानकारी
इन विषयों में मिल रहा है इंटर्नशिप का मौका
CBI छात्रों को 2020 में होने वाली इंटर्नशिप में लॉ, साइबर, डाटा एनालिसिस, क्रिमिनोलॉजी, मैनेजमेंट, इकनॉमिक्स, कॉमर्स और डिजिटल फोरेंसिक्स व फोरेंसिक साइंस जैसे विषयों में इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है। इस इंटर्नशिप में छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
CBI इंटर्नशिप 2020 के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
इस इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च प्रोग्राम कर रहा हो।
इस इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में होगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
CBI इंटर्नशिप 2020 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbi.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद इसकी आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को पूरी तरह सही भरकर और 'आप CBI में इंटर्नशिप क्यों करना चाहते हैं', इसके लिए 300 शब्दों का लेख लिखकर भेजना होगा।
उम्मीदवारों को सुप्रींटेंडेट ऑफ पुलिस (ट्रेनिंग), CBI एकेडमी, हापुड़ रोड, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश- 201002 पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
CBI इंटर्नशिप 2020 की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।