JEE एडवांस्ड की रिस्पॉन्स शीट आज होगी जारी, इस तारीख को आएगा परिणाम
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी आज (9 जून) शाम 5 बजे संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE एडवांस्ड) 2023 की रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं। IIT गुवाहाटी ने 4 जून को परीक्षा आयोजित की थी। अब उम्मीदवार के पास अपनी रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रिया की समीक्षा करने का मौका है। उम्मीदवार रिस्पॉन्स शीट के माध्यम से अपने JEE स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें रिस्पॉन्स शीट?
रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां IIT JEE एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी, इसे डाउनलोड करें। अब अपने रिकॉर्ड किए गए उत्तरों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। अगर आपको कुछ उत्तर गलत लग रहे हैं तो उनके खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रश्नों की संख्या चिन्हित कर अपने पक्ष में दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
रिस्पॉन्स शीट से कैसे निकालें JEE स्कोर?
सबसे पहले उम्मीदवार रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड कर अपने द्वारा दर्ज की गई प्रतिक्रिया की बारीकी से जांच करें। आंसर-की में सही उत्तर के साथ उनका मिलान करें। इसके बाद परीक्षा की अंकन योजना के अनुसार अंक और कटौती अंक दे। सही उत्तर और गलत उत्तरों के लिए कुल अंकों की गणना करें। ये आपका JEE एडवांस्ड स्कोर होगा। हालांकि, आंसर-की संशोधित होने पर आपके अंतिम स्कोर में परिवर्तन आ सकता है।
कब घोषित होगा परीक्षा परिणाम?
परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 11 जून को जारी की जाएगी। उम्मीदवार 12 जून तक आंसर-की पर अपनी प्रतिक्रिया और टिप्पणी दर्ज करवा सकेंगे। उम्मीदवारों की आपत्ति के आधार पर प्रोविजनल आंसर-की में संशोधन किया जा सकता है। परीक्षा की फाइनल आंसर-की 18 जून को जारी की जाएगी। इसके साथ ही परिणाम घोषित होंगे। परीक्षा का आयोजन 4 जून को हुआ था और परीक्षा के प्रश्नपत्र 5 जून को वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए थे।
इस साल रिकॉर्ड संख्या में छात्र हुए शामिल
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल JEE एडवांस्ड परीक्षा में रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा के लिए 1,89,744 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 95 फीसदी उपस्थिति दर रही और दोनों पेपरों में कुल 1,80,226 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इससे पहले 29 अप्रैल को JEE मेन के दूसरे सत्र का परिणाम जारी हुआ था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ने ही JEE एडवांस्ड की परीक्षा में भाग लिया था।