ISRO युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम 2020: स्कूली बच्चे ऐसे करें आवेदन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साल 2019 से स्कूल के बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया, जिसका नाम 'युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम' (युविका) है। अब मई, 2020 से इस कार्यक्रम का दूसरा सेशन आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए ISRO ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बेसिक ज्ञान देना है। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।
कितने दिन का है प्रोग्राम?
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2020 है। ये कार्यक्रम दो सप्ताह का है। ये गर्मी की छुट्टियों में 11-22 मई, 2020 तक चलेगा। कार्यक्रम में आमंत्रित वार्ता, प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा अनुभव शेयर करना, सुविधा और लाइब्रेरी का दौरा, विशेषज्ञों के साथ चर्चा के लिए विशेष सेशन, प्रैक्टिकल और फीडबैक सेशन शामिल होंगे।
कितने छात्रों का होगा चयन?
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए CBSE, ICSE और राज्य सिलेबस को कवर करने वाले प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के तीन-तीन छात्रों का चयन किया जाएगा। वहीं देश भर में OCI उम्मीदवारों के लिए पांच अतिरिक्त सीटें आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन और कैसे होगा चयन?
युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए 8वीं करके 2019-20 सेशन में 9वीं में पढ़ने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) सहित भारत में अध्ययन कर रहे छात्र इस कार्यक्रम के लिए पात्र हैं। इसके लिए छात्रों का चयन 8वीं में उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों के आधार पर किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित छात्रों को चयन मानदंड में विशेष छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले www.isro.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करें। प्रत्येक राज्य के प्रोवेजनली चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 02 मार्च, 2020 को जारी होगी। उन उम्मीदवारों को 23 मार्च, 2020 तक संबंधित प्रमाणपत्रों की अटेस्टेड कॉपियों को अपलोड करना होगा। चयनित छात्रों की अंतिम लिस्ट 30 मार्च, 2020 को जारी की जाएगी।
इस खबर को शेयर करें