IIT कानपुर के इस कोर्स में GATE स्कोर के बिना मिलेगा प्रवेश, तुरंत करें आवेदन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने एक नया स्नातकोत्तर (PG) डिग्री कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम बिजनेस लीडरशिप से जुड़ा है। इसमें प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि ये कार्यक्रम पूरी तरह ऑनलाइन हैं। ऐसे में छात्र घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं। आइए इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य?
इस कार्यक्रम का पूरा नाम बिजनेस लीडरशिप इन दी डिजिटल एज है। इसे IIT कानपुर के आर्थिक विज्ञान विभाग ने डिजाइन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल युग में व्यवसायों को आगे बढ़ने में सहायता करना और पेशेवरों को विशिष्ट नेतृत्व कौशल से लैस करना है। ये कार्यक्रम व्यावसायिक परिदृश्य में आए नए आयामों को संबोधित करेगा। इसमें आधुनिक डिजिटल रणनीति, डेटा संचालित करने, त्वरित निर्णय लेने की समझ और उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव के बारे में पढ़ाया जाएगा।
बिना GATE स्कोर के मिलेगा प्रवेश
ये एक कार्यकारी-अनुकूल कार्यक्रम है यानि इसमें नौकरी कर रहे युवा भी प्रवेश ले सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) स्कोर की आवश्यकता नहीं होगी। इस कार्यक्रम को IIT के संकाय द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्ठता के साथ उद्योग विशेषज्ञता को मिलाकर पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्था्न से स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए आयु योग्यता मानदंडों की जानकारी नहीं दी गई है।
1 से 3 साल में पूरा कर सकेंगे कार्यक्रम
इस पाठ्यक्रम में 60 क्रेडिट सरंचना शामिल हैं, इसमें 10 प्रौद्योगिकी-उन्मुख मॉड्यूल, 3 कोर मॉड्यूल और 1 कैपस्टोन प्रोजेक्ट शामिल है। ये कार्यक्रम लचीलापन प्रदान करेगा। इसे उम्मीदवार 1 से 3 साल के बीच पूरा कर सकेंगे। इसमें प्रति सप्ताह लाइव कक्षाएं होंगी, ये कार्यक्रम स्वगति से सीखने पर जोर देगा। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को IIT कानपुर के प्लेसमेंट सेल, इनक्यूबेशन सेल और पूर्व छात्र नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी। इससे करियर की संभावनाएं और नेटवर्किंग के अवसर बढ़ेंगे।
इन कार्यक्रमों में भी बिना GATE स्कोर के मिलता है प्रवेश
IIT कानपुर की ओर से कई ऑनलाइन PG कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इनमें से कुछ में बिना GATE स्कोर के प्रवेश मिलता है। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, रीन्यूवेबल एनर्जी एंड मोबिलिटी, क्लाइमेट फाइनेंस एंड स्सटेनेबिलिटी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, क्वांटिटेटिव फाइनेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन सिस्टम, फाइनेंस एंड डाटा एनालिसिस जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। ये सभी पाठ्यक्रम आम छात्रों के साथ नौकरी कर रहे युवाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं।