
फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आज से करें आवेदन, इतना है पंजीकरण शुल्क
क्या है खबर?
फुटवियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है।
फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) ने ऑल इंडिया स्क्रीनिंग टेस्ट (AIST) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज (25 अक्टूबर) से शुरू कर दी है।
इस प्रवेश परीक्षा के जरिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा।
FDDI में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
UG कार्यक्रमों में आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी संकाय में 12वीं पास होना जरूरी है।
जिन उम्मीदवारों ने 10वीं के बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से अनुमोदित 3 साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा प्राप्त किया है, वे भी आवेदन के पात्र हैं।
PG कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री पूरी करना अनिवार्य है।
PG कार्यक्रमों में आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
प्रवेश
क्या रहेगा परीक्षा पैटर्न?
FDDI AIST परीक्षा पेपर पेन मोड में होती है, इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं।
UG और PG कार्यक्रम के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम अलग-अलग है।
UG कार्यक्रम की परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता, मौखिक योग्यता, सामान्य जागरूकता, बिजनेस और डिजाइन योग्यता से सवाल आते हैं।
PG कार्यक्रम की परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, प्रबंधन, मात्रात्मक योग्यता और विश्लेषणात्मक क्षमता से सवाल पूछे जाते हैं।
आवेदन
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर 'FDDI AIST 2024 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। निर्धारित प्रारूप में प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म की समीक्षा करें।
UG और PG कार्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 300 रुपये है।
कोर्स
किन कोर्सों में मिलेगा प्रवेश?
FDDI देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 12 परिसरों में 4 UG और 2 PG कार्यक्रम प्रदान करता है।
FDDI द्वारा प्रस्तावित डिग्री कार्यक्रमों में बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) इन फुटवियर डिजाइनिंग एंड प्रोडक्शन, BDes इन फैशन डिजाइनिंग, BDes इन लेदर, लाइफस्टाइल एंड प्रोडक्ट डिजाइन, BBA इन रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइस शामिल हैं।
PG कार्यक्रमों में मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन और MBA इन रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइस जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।