
असम की वायरल गर्ल 'बेबी डॉल आर्ची' कौन हैं, जिनकी तस्वीर और वीडियो पर मचा बवाल?
क्या है खबर?
असम की जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन खूब चर्चा में हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ गई हैं। अर्चना को 'बेबी डॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं आर्ची के बारे में विस्तार से।
लोकप्रियता
सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स
अर्चिता असम से हैं। जो अपने एक MMS वीडियो और तस्वीर के चलते देशभर में मशहूर हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर अर्चिता के 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपने बोल्ड लुक और ग्लैमरस अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। वह इंस्टाग्राम के साथ-साथ यूट्यूब पर भी फैशन से जुड़े रील्स और शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। आर्ची खासकर युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। हालांकि, उन्हें उनके बोल्ड अंदाज के लिए खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है।
बकेब
वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल
अर्चिता का जन्म 1995 में हुआ। उन्होंने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें अर्चिता नजर आ रही हैं, लेकिन वीडियो की सच्चाई पर अभी तक कोई सटीक सबूत नहीं मिले हैं। हो सकता है कि वो डीपफेक तकनीक का शिकार हुई हों, जैसा पहले कई मामलों में देखा गया। उधर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि अर्चिता एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ गई हैं।
पोस्ट
अर्चिता का ये पोस्ट भी विवादों में
अर्चिता के एक पोस्ट से भी विवाद हुआ, जिसमें उन्होंने लिखा, 'केंड्रा से पहली बार मिलना वाकई एक अविस्मरणीय अनुभव था। मुझे उनके आत्मविश्वास, पेशेवराना अंदाज और सफलता से प्रेरणा मिली। वह गर्मजोशी से भरी, उत्साहवर्धक थीं और उन्होंने मूल्यवान जानकारियां साझा कीं, जिन्हें मैं बेहतर जीवन की अपनी यात्रा में अपने साथ लेकर चलूंगी। ऐसी महान शख्सियत से जुड़ने और उनसे सीखने का अवसर मिलने के लिए आभारी हूं।' इसके बाद से लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
प्रतिक्रिया
अर्चिता ने दिया दो टूक जवाब
अफवाहों का बाजार गर्म होता देख अर्चिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'मेरा नाम सुर्खियों में है और बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं, जिसकी वजह सिर्फ एक मुलाकात है। अजीब बात है कि लोग कितनी जल्दी आपको जज करने लगते हैं। मैं स्पष्ट कर दूं मैंने कुछ भी पुष्टि नहीं की है और मैं इसे नकारने के लिए भी यहां नहीं हूं। जिसे जो सोचना है सोचे। सभी स्वतंत्र हैं।'
ट्विटर पोस्ट
एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ अर्चिता
#ArchitaPhukan pic.twitter.com/9bZpu4gqrJ
— 📷Heroines Only📷 (@HeroinesOnly) July 5, 2025
जानकारी
शास्त्रीय नृत्य से की थी शुरुआत
दिल्ली में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अर्चिता ने शास्त्रीय नृत्य से शुरुआत की। टिकटॉक पर सफर शुरू करने के बाद वह इंस्टाग्राम पर तेजी से मशहूर हुईं। उनकी कला की यात्रा सोशल मीडिया स्टारडम तक पहुंची, लेकिन अब वही पहचान विवादों में है।