Page Loader
IIT दिल्ली: 50 छात्रों को सालाना एक करोड़ का पैकेज, 650 युवाओं को मिली नौकरी
IIT दिल्ली के 50 छात्रों को एक करोड़ रुपये का पैकेज मिला

IIT दिल्ली: 50 छात्रों को सालाना एक करोड़ का पैकेज, 650 युवाओं को मिली नौकरी

Dec 04, 2022
05:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में सत्र 2022-23 के लिए प्लेसमेंट शुरू हो चुका है। 1 और 2 दिसम्बर को पहले दिन के प्लेसमेंट में 650 छात्रों को फुल टाइम नौकरी के ऑफर मिले हैं। इनमें 550 यूनिक जॉब ऑफर, जबकि 250 प्री प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं। बता दें कि पिछले साल इसी समय की तुलना में इस वर्ष प्लेसमेंट ऑफर के आंकड़ों में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। आइए आगे जानते हैं विस्तृत खबर।

विवरण

400 से ज्यादा राष्ट्रीय और MNC कंपनियां

महामारी के बाद हालात सुधरने के साथ ही एक बार फिर से फ्रेशर्स के लिए भी मौके बढ़ रहे हैं। इस साल 400 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां और संगठन विभिन्न क्षेत्रों में 800 से अधिक नौकरियों के ऑफर दे रहे हैं। पहले दिन हुए कैंपस प्लेसमेंट सत्र में जॉब ऑफर देने वाली कंपनियों में अमेरिकन एक्सप्रेस, बजाज ऑटो, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एनफेज सोलर एनर्जी, इंटेल, प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस और स्ट्रैटजी एंड आदि प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

नौकरी

छात्रों को विदेशों में मिला नौकरी का मौका

कैंपस प्लेसमेंट में 50 से अधिक छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर किया गया है। खास बात ये है कि ये ऑफर देश के अंदर ही काम करने के लिए है। इसके साथ ही लगभग 20 छात्रों को बाहर के देशों में ऑफर मिले हैं, जिसमें ब्रिटेन, नीदरलैंड, सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका के ऑफर हैं। हालांकि, कुछ छात्रों ने बाहर के ऑफर की जगह देश में ही नौकरी के ऑफर को स्वीकार किया है।

माध्यम

फिजिकल और ऑनलाइन दोनों तरह से आयोजित किए जा रहे इंटरव्यू

कंपनियों की सुविधा को देखते हुए इस बार कैंपस में ऑनलाइन और ऑफ कैंपस (ऑफलाइन) प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इससे अलग-अलग चरण में इंटरव्यू कराये जाने की जगह एक ही सत्र में पूरी इंटरव्यू प्रक्रिया हो रही है। इससे यह लाभ हुआ कि कैंपस में एक ही दिन में कई शिफ्ट लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। IIT दिल्ली में भर्ती प्रक्रिया को इस तरह से शेड्यूल किया गया है, जिससे कंपनियां अधिक छात्रों तक पहुंच सकें।

संस्थान के बारे में

IIT दिल्ली की रैंकिंग

IIT दिल्ली की रैंकिंग की बात करें तो नौकरी देने वाला यह भारत का इकलौता संस्थान है, जो दुनिया के टॉप-50 शैक्षणिक संस्थानों में शामिल है। कैंपस में पढ़ाए जाने वाले बेहद की सधे हुए पाठ्यक्रम और व्यापक शिक्षण के चलते IIT दिल्ली के छात्र अपना मनपसंद करियर चुनने वालों में सबसे आगे हैं। IIT दिल्ली के छात्र दुनिया के नामी संस्थानों में अपने काम के जरिए कैंपस का परचम लहराते जा रहे हैं।