BARC Recruitment 2019: 10वीं पास और स्नातक वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) एक अच्छा मौका लेकर आया है। BARC ने सहायक सुरक्षा अधिकारी (ASO) और सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। BARC भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
BARC ASO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BARC ने सहायक सुरक्षा अधिकारी (ASO) के 19 पदों और सुरक्षा गार्ड के 73 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ASO के लिए उम्मीदवारों को 150 रुपये और सुरक्षा गार्ड के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
दोनों पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। ASO के लिए स्नातक करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। वही सुरक्षा गार्ड के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 167 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों को चयन के लिए सबसे पहले एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में 75 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवार को 90 मिनट दिए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) में शामिल होना होगा। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 100 मीटर की दौड 16 सेकेंड में, 3.65 मीटर की लॉंग जम्प करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 100 मीटर की दौड 20 सेकेंड में, 2.7 मीटर की लॉंग जम्प करनी होगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपने आपको लॉग इन करना होगा। उम्मीदवार को होम पेज पर जाकर पहले अपनी ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार को रजिस्टर ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके आवेदन करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जरुर जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।