12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 30,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप
क्या है खबर?
12वीं के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। स्वामी दयानंद फाउंडेशन द्वारा 12वीं करके कॉलेज के किसी प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है।
इसके तहत देश के 100 प्राइवेट इंजिनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों से प्रोफेशनल कोर्स करने वाले प्रतिभाशाली और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इसके लिए छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है।
पात्रता
किन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप?
स्वामी दयानंद फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली स्वामी दयानंद कॉलेज स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए केवल आवेदन करने के लिए छात्रों को मांगी गई पात्रता पूरी करनी होगी।
इसके साथ ही इस स्कॉलरशिप के लिए 12वीं में 85 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं दूसरे वर्ष के छात्रों का CGPA 7.5 होना चाहिए।
साथ ही छात्रों देश के 100 प्राइवेट इंजिनियरिंग या मेडिकल कॉलेजों से प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हों।
स्कॉलरशिप राशि
स्कॉलरशिप के तहत मिलेंगे इतने रुपये
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कॉलरशिप चार योजनाओं के तहत दी जाएंगी।
श्रीमती श्याम लता गर्ग स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को प्रत्येक वर्ष 30,000 रुपये, श्री आनंद स्वरूप गर्ग स्कॉलरशिप के तहत 25,000 रुपये प्रति वर्ष, श्री राम लाल गुप्ता स्कॉलरशिप के तहत 20,000 रुपये प्रत्येक वर्ष और श्रीमती शीला गुप्ता स्कॉलरशिप के तहत 20,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे।
मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए अलग से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद आपको होम पेज पर Scholarship वाले कॉलम पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें दिए जा रहे सभी निर्देशों को आराम से पढ़ें।
उसके बाद नीचे दिए जा रहे आवेदन पत्र को भरकर मांगे जा रहे जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा करें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। प्रश्न के लिए व्हाट्सएप नंबर 8448770654 पर संपर्क कर सकते हैं।