IIT दिल्ली ने जारी की JEE एडवांस्ड 2020 की परीक्षा तिथि, जानें क्या है पूरा शेड्यूल
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2020 परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जी हां, JEE एडवांस्ड 2020 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा तिथि के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे IITs, NIITs आदि मेें अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है। आइए जानें कब होगी परीक्षा और क्या है पूरा शेड्यूल।
17 मई को आयोजित होगी परीक्षा
JEE एडवांस्ड 2020 का आयोजन IIT दिल्ली द्वारा 17 मई, 2020 को किया जाएगा। इसमें दो पेपर शामिल हैं। पेपर-1 सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। वहीं पेपर-2 का आयोजन दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक किया जाएगा। पिछले साल JEE मेन के टॉप 2,40,000 आवेदकों को JEE एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इस बार के लिए इस संख्या में 10,000 की वृद्धि की गई है।
भारत के अलावा इन जगहों पर होता है इसका आयोजन
JEE एडवांस्ड 2020 का आयोजन भारत के अलावा ढाका, दुबई, काठमांडू, सिंगापुर और US में किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा कि JEE एडवांस्ड के लिए परीक्षा केंद्र US में बनाया जाएगा। अब US के छात्र भी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
JEE एडवांस्ड के लिए कब होंगे आवेदन?
इसके लिए मई, 2020 के पहले सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसका रिजल्ट जून, 2020 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। ये एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसमें दोनों पेपर के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे। दोनों पेपर में 54-54 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है, इसके लिए सही तैयारी का होना बहुत जरुरी है।
JEE एडवांस्ड में शामिल होने के लिए पहले JEE मेन पास करें
JEE एडवांस्ड 2020 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले JEE मेन परीक्षा में शामिल होना होगा। JEE मेन का आयोजन साल में दो बार नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। जनवरी, 2020 में होने वाली JEE मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
JEE मेन के लिए ऐसे करें आवेदन
JEE मेन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर Fill Online Application Form पर क्लिक करें। उसके बाद अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो पहले मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी जरुरी जांच लें। आवेदन या रिजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।