UPSC IES ESE के लिए इन ऐप्स से करें तैयारी, मिलेगी सफलता
देश में इंजीनियरिंग में स्नातक करने वालों के लिए भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) अधिक मांग वाले करियर विकल्पों में से एक है। UPSC हर साल IES पदों पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) का आयोजन करता है। तीन चरण की परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व साक्षात्कार शामिल है। सही तैयारी के बिना इस परीक्षा को पास करना आसान नहीं है। हमने आज के इस लेख में इसकी तैयारी के लिए कुछ ऐप्स बताई हैं।
ये ऐप है काफी लोकप्रिय
DigiBook Technologies, IES ESE की तैयारी के लिए Indian Engineering Service-IES मोबाइल ऐप देता है। ये ऐप छात्रों की लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। ये फ्री ऐप पिछले साल के प्रश्न पत्र और सॉल्यूशन के साथ सैंपल पेपर, विषय अनुसार मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) और सभी विषय जैसे सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए स्टडी मैटेरियल भी देती है। इससे छात्र और भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
Unacademy की ऐप से करें तैयारी
Unacademy देश के सबसे बड़े ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्मों में से एक है। इसके मोबाइल ऐप में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए जरुरी ऑनलाइन पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य संसाधन भी उपलब्ध हैं। IES ESE के लिए भी इसकी ऐप कई ऑनलाइन पाठ्यक्रम, सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड के लिए स्टडी मैटेरियल, तैयारी करने की स्ट्रेटजी, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, प्रैक्टिस पेपर आदि देती है।
Made Easy की ये ऐप देती है टेस्ट सीरीज
Made Easy एक अच्छा कोचिंग संस्थान है। ये GATE के अलावा IES ESE की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक मोबाइल ऐप भी देती है। Made Easy द्वारा दी जाने वाली GATE/ESE-2020 मोबाइल ऐप पूरे सिलेबस को सही तरीके से कवर करने के लिए ESE ऑनलाइन टेस्ट सीरीज देती है। ये टेस्ट नए सिलेबस पर आधारित हैं और उम्मीदवारों को परीक्षा जैसा ही अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
ESE की तैयारी के लिए Kreatryx है एक और अच्छी ऐप
Kreatryx, IES ESE सहित कई परीक्षाओं के लिए लोकप्रिय ऑनलाइन तैयारी प्लेटफार्मों और कोचिंग संस्थानों में से एक है। Kreatryx ऐप अच्छे स्टडी मैटेरियल और IES के उम्मीदवारों के लिए फ्री में सीखने के लिए कई संसाधन देती है। जिनमें ऑनलाइन वीडियो पाठ्यक्रम, टेस्ट, किताबें, फ्री ऑल इंडिया ओपन परीक्षा, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज, फ्री क्विज़, स्ट्रेटजी वीडियो, हल किए गए प्रश्न आदि शामिल हैं। इस ऐप से उम्मीदवारों को काफी मदद मिलती है।
IES-ESE: Online Mock Tests भी है काफी उपयोगी
EduGorilla एक IES-ESE: Online Mock Tests ऐप देती है, जो उम्मीदवारों के लिए उपयोगी ऐप है। यह नए परीक्षा पैटर्न, विषय अनुसार टेस्ट, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र आदि के आधार पर मॉक टेस्ट सीरीज देती है। टेस्ट अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध हैं।