अब व्हाट्सऐप पर प्राप्त करें CBSE 10वीं और 12वीं के लिए स्टडी मटेरियल
क्या है खबर?
अगर आप आगामी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (CBSE) बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको बता दें कि अब आप परीक्षा की तैयारी करने के लिए व्हाट्सऐप पर स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकते हैं।
जी हां, बोर्ड इस बार की परीक्षा को आसान करने के लिए कई बदलाव कर रहा है। वहीं आपकी अच्छी तैयारी के लिए आपको व्हाट्सऐप पर स्टडी मटेरियल उपलब्ध करा रहा है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
तरीका
मैसेज और ईमेल के माध्यम से प्राप्त करें स्टडी मटेरियल
सबसे अच्छी बात तो ये है कि बोर्ड छात्रों को मुफ्त (फ्री) में व्हाट्सऐप पर स्टडी मटेरियल उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए बोर्ड कोई भी शुल्क नहीं लेगा।
बोर्ड ने इसके लिए एक नंबर औक एक ईमेल आईडी जारी की है। छात्रों को या तो मैसेज करना होगा या उन्हें ईमेल भेजकर स्टडी मटेरियल प्राप्त करना होगा।
छात्रों को 89056-29969 पर मैसेज करना होगा और school@cbse.online पर ई-मेल करना होगा।
स्टडी मटेरियल
स्टडी मटेरियल में दिया जाएगा ये
बोर्ड इस बार परीक्षाओं में कई बदलाव कर रहा है और छात्रों को इन बदलावों के बारे में समय से पता चलता रहे, इसलिए बोर्ड ने ये पहल की है।
इस सुविधा के तहत टेक्स्ट बुक्स सोल्यूशन, नए पैटर्न के अनुसार वस्तुनिष्ट प्रश्न (Objective Question) की जानकारी, सैंपल पेपर आदि भी मिलेंगे।
इसके साथ ही बोर्ड पिछले 15 सालों के क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध कराएगा। बोर्ड इसके लिए अलग से फीस भी नहीं लेगा।
परीक्षा पैटर्न
बदले हुए परीक्षा पैटर्न के अनुसार तय किया गया स्टडी मटेरियल
जैसा कि हमने आपको बताया है कि बोर्ड इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर रहा है। इसलिए ये स्टडी मटेरियल बदले हुए परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही तैयार किया गया है।
ये स्टडी मटेरियल प्री बोर्ड से कई महीने पहले और बोर्ड परीक्षा से छह महीने पहले प्रदान किया जा रहा है, जिससे छात्र अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं।
इससे छात्रों को समय से हर जानकारी भी मिलेगी।