फाइनेंशियल टाइम्स रैंकिंग में IIM बैंगलोर को मिला भारत के सर्वश्रेष्ठ बिजनस स्कूल का खिताब
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर को फाइनेंशियल टाइम्स (FT) मास्टर्स इन मैनेजमेंट (MiM) रैंकिंग 2022 में भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल घोषित किया गया है प्रमुख बिजनेस संस्थानों की यह सूची सोमवार को जारी हुई। IIM बैंगलोर की वैश्विक स्तर में भी इस साल एक बड़ी छलांग देखने को मिली है। IIM बैंगलोर जहां 2021 में वैश्विक स्तर पर 47वें नंबर पर था, वहीं इस साल यह 31वें नंबर पर है।
IIM बैंगलोर के निदेशक ने जताई खुशी
IIM बैंगलोर के निदेशक प्रोफेसर ऋषिकेश टी कृष्णन ने इस मौके पर कहा, "हमें खुशी है कि एक्सीलेंस पर हमारा ध्यान लगातार राष्ट्रीय और वैश्विक रैंकिंग में दिख रहा है। इन रैंकिंग में IIM बैंगलोर की नेतृत्व की स्थिति स्कूल की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में एक भूमिका निभाती है।" IIM बैंगलोर के दो साल वाले फुलटाइम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट को इस साल भारत में FT MiM रैंकिंग में शीर्ष स्थान मिला है।
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी और NIRF रैंकिंग में भी IIM बैंगलोर ने किया था अच्छा प्रदर्शन
IIM बैंगलोर के MBA प्रोग्राम लगातार भारत में शीर्ष तीन में और क्वाक्क्वेर्ली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और FT ग्लोबल रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष 50 में शामिल है। वहीं नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिग में IIM बैंगलोर हमेशा भारत के शीर्ष दो मैनेजमेंट स्कूलों में रहा है। NIRF रैंकिंग में इस बार पहला स्थान IIM अहमदाबाद को प्राप्त हुआ था।
भारत के इन मैनेजमेंट संस्थानों ने शीर्ष 100 में जगह बनाई
भारतीय विद्या भवन के एस पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR) को वैश्विक स्तर पर 44वां और भारत में दूसरा स्थान मिला है। इसके बाद IIM लखनऊ को वैश्विक स्तर पर 64वां और भारत में तीसरा स्थान मिला है। वहीं IIM उदयपुर वैश्विक स्तर पर 81वां और भारत में चौथा स्थान, जबकि IIM इंदौर को वैश्विक स्तर पर 89वां और भारत में पांचवा स्थान मिला है।
विश्व के इन संस्थानों ने शीर्ष पर बनाई जगह
1- सेंट गैलेन विश्वविद्यालय, स्विट्जरलैंड 2- HEC, पेरिस 3- रॉटरडैम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, इरास्मस विश्वविद्यालय, नीदरलैंड 4- स्टॉकहोम स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्वीडन 5- ESCP बिजनेस स्कूल, फ्रांस 6- ऐसेक बिजनेस स्कूल, फ्रांस 7- लंदन बिजनेस स्कूल 8- यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन 9- एमिलॉन बिजनेस स्कूल, फ्रांस 10- यूरोपियन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (ESMT), बर्लिन
FT MiM रैंकिंग का पैमाना क्या है?
FT MiM रैंकिंग कुल 16 मानदंडों पर आधारित है। इसमें से पूर्व छात्रों के फीडबैक सात मानदंडों को पूरा करते हैं। यानी उनका फीडबैक इस पूरे का 59 प्रतिशत है। बचे हुए नौ मानदंड स्कूल के डाटा से होता है, जिसे 41 प्रतिशत महत्त्व दिया जाता है। रैंकिंग का आधार पैसों की वैल्यू, करियर प्रोग्रेस, रोजगार योग्यता, महिला छात्र संस्थान के बोर्ड में महिलाओं की भागीदारी, फैकल्टी में महिलाओं की संख्या, इंटरेनशनल मोबिलिटी आदि होते हैं।